5 Dariya News

सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, 2 घायल

5 Dariya News

बहराइच (उत्तर प्रदेश) 25-Feb-2017

प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में एक किसान सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, परसेंडी चीनी मिल में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे सो रहे किसान की मौके पर कुचलकर मौत हो गई। जबकि नानपारा में धरसोती पुल के निकट तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ने कहा कि एक अन्य हादसे में दो युवक घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, रानीपुर थानांतर्गत छिटकुरी हमीरपुर गांव निवासी रामफेरे (20) गुरुवार को ट्रैक्टर ट्रॉली पर गन्ना लादकर फखरपुर स्थित परसेंडी चीनी मिल गया था। वहां उसने चीनी मिल परिसर में कतार में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली लगा दी। भीड़ अधिक थी। इसके चलते वह ट्रॉली के नीचे सो गया। रात एक बजे के आसपास गन्ने की तौल खत्म होने पर जब ट्रैक्टर ट्रॉली आगे बढ़ने लगी। तभी किसी ने उस ट्रैक्टर ट्रॉली को भी आगे बढ़ा दिया, जिसके नीचे रामफेरे सो रहा था। 

पुलिस ने कहा कि मौके पर ही कुचलकर उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद अन्य किसान इकट्ठा हुए। सूचना पाकर परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में पिता बंशीलाल की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।उधर नानपारा-बहराइच मार्ग पर धरसोती पुल के निकट गुरुवार देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। मौके पर ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। फोटोग्राफी के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार, एक अन्य घटना में रामगांव के निकट तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तीरथ (19) लहूलुहान हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि सिरसिया के भक्तापुर निवासी माखनलाल (26) की बाइक के आगे अचानक कुत्ता सामने आने से बाइक पलट गई। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।