5 Dariya News

सचिन तेंदुलकर ब्रांड के स्मार्टफोन उतारने की चर्चा

5 Dariya News

नई दिल्ली 24-Feb-2017

घरेलू प्रौद्योगिकी और आईओटी कंपनी स्माट्रॉन के बारे में चर्चा है कि कंपनी अप्रैल में एक्सक्लूसिव रूप से सचिन तेंदुलकर ब्रांड के मोबाइल फोन को बाजार में उतारेगी। यह मास्टर ब्लास्टर के सिगनेचर सीरीज का पहला मोबाइल फोन ब्रांड होगा। उद्योग जगत के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि तेंदुलकर को हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में स्माट्रॉन के लिए शूटिग करते देखा गया, जो अपने अगले डिवाइस को लांच करने की तैयारी कर रही है, जिसकी परियोजना का नाम 'रिमो एसआरटी' है। यह कंपनी का एक साल के भीतर तीसरा डिवाइस होगा। इससे पहले कंपनी टी. फोन और टी.बुक उतार चुकी है। 

सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि शूट के दौरान जिस डिवाइस को देखा गया, उसके पीछे फिंगर प्रिंट सेंसर और तेंदुलकर का हस्ताक्षर था।कंपनी ने हालांकि इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, "हम जल्द ही मोबाइल, लैपटॉप, वेयरेबल खंड में कई डिवाइसों की घोषणा करेंगे।"कंपनी ने पिछले साल 24,999 रुपेय में टी.फोन को लांच किया था। इसमें 64 जीबी स्टोरेज, 5.5 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले जिसकी क्षमता 401 पीपीआई है और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर लगा है। कंपनी ने इसके ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो में कोई बदलाव नहीं किया है। यह बिल्कुल मूल एंड्रायड अनुभव प्रदान करता है।