5 Dariya News

दलितों को गुमराह कर रही मायावती : रामदास अठावले

5 Dariya News

लखनऊ 23-Feb-2017

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बसपा अध्यक्ष मायावती पर दलित एवं पिछड़े समाज को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मायावती के सारे आरोप बेबुनियाद हैं। केंद्र की एनडीए सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान द्वारा दलित व पिछड़े समाज को दिए गए आरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है।उप्र प्रेस क्लब में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में अठावले ने बताया, "उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीई) (ए) उप्र में 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बाकी उत्तर प्रदेश की 360 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन किया गया है।"उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) भी सरकार के साथ रहेगी।

आरपीई (ए) के अध्यक्ष अठावले ने कहा, "आरएसएस के बयान का हवाला देकर बसपा अध्यक्ष मायावती दलित समाज को आरक्षण खत्म किए जाने का झूठा प्रचार कर रही है। जबकि आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य भी आरक्षण को लेकर कोई बदलाव न किए जाने का बयान दे चुके हैं।"अठावले ने कहा, "बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार ही देश चलेगा और मैं स्वयं उनके पदचिह्नों पर चलकर दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी वर्गो की भलाई के लिए कार्य निरंतर कर रहा हूं। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, उज्ज्वला, भीम एप के माध्यम से जनता का कल्याण हो रहा है और कुछ ही समय में इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।"उन्होंने कहा कि उप्र में भाजपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और आरपीआई भी सरकार में भागीदार होगी।