5 Dariya News

ममता बनर्जी ने 'अनैतिक धन उगाही' पर निजी अस्पतालों को लताड़ा

5 Dariya News

कोलकाता 22-Feb-2017

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को शहर के अस्पतालों द्वारा 'अत्यधिक बिल वसूलने तथा गैरकानूनी ढंग से पैसे बनाने' को लेकर उन्हें लताड़ लगाई और अस्पताल के अधिकारियों से मानवीय पक्ष दर्शाने को कहा। ममता ने टाउन हॉल में लोगों की शिकायतों की सूची के साथ निजी अस्पतालों (100 बिस्तरों की क्षमता से अधिक) के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने 'गैरकानूनी' गतिविधियों को बंद करने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा, "स्वच्छता तथा सामंजस्य की कमी है। कुछ मरीजों से अधिक बिल वसूले जा रहे हैं और जिन मरीजों को आईसीयू या वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत नहीं है, उनके मामले में भी ऐसा किया जा रहा है।"कठोर रुख जताते हुए ममता ने कहा, "चिकित्सक मरीजों को मामूली बीमारी के लिए महंगी जांच तथा इलाज कर रहे हैं। इसके लिए चिकित्सकों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। वह अस्पताल के अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं निजी अस्पतालों को मरीजों को लूटने नहीं दूंगी। क्या कभी आपने सोचा है कि एक गरीब आदमी किस तरह लाखों रुपये का बिल चुकाएगा? कुछ लोगों को तो अपने सगे-संबंधियों का शव तक लेने के लिए अपना सबकुछ बेचना पड़ता है। अस्पतालों में की जा रही गैरकानूनी गतिविधियों की मेरे पास रिपोर्ट है।"तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने विदेशी मरीजों की भी पीड़ा बयान की, जिन्होंने अस्पतालों में बिस्तर न होने तथा महंगे इलाज की शिकायत की है।उन्होंने कहा, "बंगाल में बांग्लादेश, नेपाल तथा भूटान के मरीजों के साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों तथा ओडिशा के भी मरीज आते हैं। हमें मानवीय पक्ष दिखाना होगा। हमें लोगों की सुविधाओं पर ध्यान देना होगा।"मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर आपको लगता है कि आपको 20 फीसदी के बजाय 100 फीसदी लाभ की जरूरत है, तब तो यह फैक्ट्री बन गया है।"ममता ने ई-प्रेस्क्रिप्शन तथा ई-रिकॉर्डस को अनिवार्य करने की सिफारिश की।कम कीमत में जांच तथा दवा सुविधाओं पर भी चर्चा की गई।बाल तस्करी तथा अंग दान रैकेट के मुद्दे को भी बैठक के एजेंडे में रखा गया था।