5 Dariya News

शहीद मंदीप की पत्नी को डीएसपी बनाने के लिए खट्टर से मिलेंगे- मनिन्द्रजीत सिंह बिट्टा

मनिन्द्रजीत सिंह बिट्टा एसवाईएल नहर विवाद पर बोले - पंजाब हरियाणा छोटे-बड़े भाई

5 Dariya News

अंबाला 22-Feb-2017

एसवाईएल नहर मुद्दे का हल बैठकर करना चाहिए क्योंकि हरियाणा व पंजाब छोटे बड़े भाई है उपरोक्त शब्द आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मनिन्द्रजीत सिंह बिट्टा ने आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के पालिका विहार स्थित निवास पर कहे l पालिका विहार पहुँचने पर बिट्टा व हरीश वर्मा का आवाज़-ए-हिंदुस्तान के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया l एमएस बिट्टा ने कहा वीरेश शांडिल्य आवाज़-ए-हिंदुस्तान के माध्यम से देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की मुहिम छेड़े हुए है उनकी इस मुहिम में वह उनके साथ है वही उन्होंने पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस ब्यान का स्वागत किया की पंजाब में एसवाईएल नहर के कारण फिर आतंकवाद पनप सकता है उन्होंने कहा की पंजाब में आईएसआई सक्रिय हो चुकी है और उनका फ्रंट किसी कीमत पर भी पंजाब में आतंकवाद फैलने नहीं देगा l 

उन्होंने हरियाणा व पंजाब की तमाम राजनितिक पार्टियों से अपील की वह एसवाईएल के पानी को लेकर बैठकर मिलजुल कर बात करें क्योंकि हरियाणा व पंजाब छोटे-बड़े भाई है l एमएस बिट्टा ने खट्टर सरकार की भी,भ्रष्टाचार के विरुद्ध छेड़ी मुहिम का स्वागत किया वही उन्होंने कहा शहीदों का सम्मान नहीं हो रहा बिट्टा ने कहा कुरुक्षेत्र के शहीद मंदीप के परिजनों को आजतक हरियाणा सरकार ने ना तो आर्थिक सहायता दी और ना शहीद के भाई संदीप को नौकरी उन्होंने कहा की वह 7 दिन ओर इंतजार करेंगे उसके बाद मुख्यमंत्री से मिलकर मांग करेंगे की केंद्र व राज्य सरकारें शहीदों के सम्मान व उनके परिजनों की समस्याओं के लिए अलग विभाग बनाये l साथ ही उन्होंने कहा शहीद मंदीप जिसका सर अलग कर दिया गया था उसकी पत्नी हरियाणा पुलिस में सिपाही है उसे खट्टर सरकार डीएसपी मनोनीत करें व शहीद के परिजनों को तुरंत 50 लाख की राशि प्रदान करें और शहीद के भाई को नौकरी दें l इस अवसर पर श्रीमती पंकज शांडिल्य,श्रीमती नीलम शर्मा,श्रीमती संगीता वालिया,श्रीमती सरोज कौशल,रीना शर्मा,सीता शर्मा,जसपाल कौर,सत्या गुलाटी,गुरजीत कौर सहित भारी तादाद में महिलायों ने बिट्टा को मीरा की प्रतिमा देकर सम्मानित किया और आवाज़-ए-हिंदुस्तान के सदस्यों ने नारा दिया बिट्टा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है 

इस अवसर पर कुलवंत सिंह मानकपुर,लखविन्द्र सिंह साधापुर,सुभाष मेहता,रामभाई,केसर सिंह,जसमीत जस्सी,सुदेश जैन मिट्ठा,गुरचरन सिंह बलिस,गायक सुरेश शर्मा,हरीश अरोड़ा,सुरेन्द्रपाल केके,कमल वोहरा,हरविन्द्र चट्ठा,अजय चुग्ग,अशोक अग्रवाल सहित भारी तादाद में आवाज़-ए-हिंदुस्तान के सदस्य मौजूद थे lइस अवसर पर एमएस बिट्टा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाकिस्तान पर सख्त अपनाने की मांग की और कहा की यदि मोदी सरकार हाफ़िज़ सईद के साथ ओसमा बिन लादेन जैसा ओपरेशन करती है उनका फ्रंट केंद्र सरकार के साथ खड़ा है l उन्होंने कहा आवाज़-ए-हिंदुस्तान व आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट हमेशा देशसेवा को लेकर समर्पित है व वीरेश शांडिल्य को राजनितिक ताकत भी देंगे ताकि वह समाज की सेवा कर सकें l एमएस बिट्टा शांडिल्य के निवास पर तकरीबन डेढ़ घंटा रुके l बिट्टा ने आवाज़-ए-हिंदुस्तान की बैठक को संबोधित भी किया l