5 Dariya News

बंगाल : बीएसएफ ने 35.38 लाख रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त किए

5 Dariya News

कोलकाता 21-Feb-2017

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से मंगलवार को 35.38 लाख रुपये कीमत के दस सोने के बिस्कुट जब्त किए। इनका वजन करीब 1.16 किलो है। बीएसएफ कर्मियों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बनपुर सीमा चौकी के फुलबारी गांव पर छापेमारी की और भारत-बांग्लादेश सीमा की दूसरी तरफ से फेंके गए पैकेट को बटोरने में लगे कुछ लोगों से मुकाबला किया।बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि आपराधिक तत्व बांस की झाड़ियों का फायदा उठाकर बच निकलने में सफल रहे।इलाके की गहन तलाशी में अर्धसैनिक कर्मियों को एक प्लास्टिक पैकेट मिला जिसमें से दस सोने के बिस्कुट निकले।जब्त किए गए सोने को बनपुर के सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।इस साल दक्षिण बंगाल के बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय ने 1.775 किलो सोना जब्त किया है व एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जब्त सोने की बाजार कीमत करीब 53.35 लाख रुपये है।