5 Dariya News

'कनवु वरियम' हमें सपने देखने के लिए प्रेरित करेगा : अरुण चिदंबरम

5 Dariya News

चेन्नई 21-Feb-2017

नवोदित फिल्म निर्देशक अरुण चिदंबरम का कहना है कि फिल्म 'कनवु वरियम' एक साधारण सी फिल्म है, जो हम सबको सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी। यह फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है, जिसे दो रेमी अवॉर्ड मिल चुके हैं। साल 2016 में 49वें वर्ल्डफेस्ट ह्यूस्टन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था, जहां इस फिल्म ने दो रेमी पुरस्कार जीते।अरुण ने आईएएनएस को बताया, "फिल्म की कहानी में ढेर सारा रोमांच है। यह एक साधारण सी फिल्म है, जो हमें सपने देखने और उसे पूरा करन के लिए प्रोत्साहित करेगी। फिल्म में रोमांस और हास्य भी है, लेकिन इसका मूल भाव लोगों को प्रेरित करना है।"फिल्म में अरुण ने मुख्य किरदार निभाया है। इसमें जिया शंकर, इल्लावारसू और सेंथिल कुमार भी हैं। फिल्म की कहानी तमिलनाडु के गावों में बिजली कटौती तथा बिजली की कमी के इर्द-गिर्द घूमती है। अरुण ने बताया कि इस फिल्म को देखने पर लोगों को विज्ञान से लगाव हो जाएगा। फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिलने से हालांकि अरुण बेहद खुश हैं, लेकिन उनका मानना है कि सिनेमाघरों में दर्शकों द्वारा फिल्म को स्वीकार करना ही सच्ची जीत है।