5 Dariya News

भारत को अच्छी टक्कर देगा आस्ट्रेलिया : नाथन लॉयन

5 Dariya News

पुणे 21-Feb-2017

आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन ने हरभजन सिंह के उस बयान को दरकिनार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत मेहमानों को आने वाली श्रृंखला में 4-0 से मात देगा। नाथन ने कहा है कि आस्ट्रेलिया मेजबानों को अच्छी टक्कर देगा। हरभजन ने इससे पहले कहा था कि आस्ट्रलियाई टीम अच्छा भी खेलती है तो भी भारत यह श्रृंखला 3-0 से जीतेगा नहीं तो मेजबानों के हिस्से 4-0 से जीत आएगी। हरभजन ने इसके अलावा इस आस्ट्रेलियाई टीम को अभी तक की सबसे कमजोर टीम बताया है। लॉयन ने कहा, "हर किसी के अपने विचार होते हैं। उनको मैं शुभकामनाएं देता हूं। हम इस बारे में चिंतित नहीं है कि कौन हमारी टीम के बारे में क्या सोचता है। हमारी टीम काफी मजबूत है और ड्रेसिंग रूम में हमारे पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हमारे पास कप्तान स्टीवन स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर के रूप में दो अच्छे लीडर हैं। टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं।"उन्होंने कहा, "हम हमारे ड्रेसिंग रूम में हुए बदलाव से खुश हैं। हम यहां भारत को अच्छी टक्कर देंगे। हम जानते हैं कि यह मुश्किल काम होगा। भारत किसी कारण से ही नंबर एक टीम है। हम उनके घर में खेल रहे हैं। हम उम्मीद नहीं करते की हमारे तेज गेंदबाज आएंगे और उनके शुरुआती पांच विकेट ले उड़ेंगे। यह कड़ी चुनौती है। हम इसके लिए तैयार हैं।"लॉयन ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें विश्व स्तरीय गेंदबाज बताया है। लॉयन ने कहा कि वह अश्विन से काफी कुछ सीखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैंने अश्विन को काफी देखा है। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और मैं उनसे काफी कुछ सीख सकता हूं। मैं आपको नहीं बताऊंगा की मैं क्या कर रहा हूं। मैं चार साल पहले की तुलना उपमहाद्वीप की परिस्थतियों को देखकर निश्चित ही अपनी रणनीति में बदलाव करूंगा।"उन्होंने कहा, "मैं अश्विन के वीडिया देख रहा हूं। वह अलग तरीके से गेंद को छोड़ते हैं। वह इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं इसका कारण है।"