5 Dariya News

पाकिस्तान :तीन आत्मघाती हमलावर समेत 8 मरे

5 Dariya News

इस्लामाबाद 21-Feb-2017

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक अदालत को निशाना बनाने वाले तीन आत्मघाती हमलवारों को मार गिराया गया। इस घातक हमले में पांच अन्य लोगों की भी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन हमलावरों ने चारसद्दा जिले की सेशंस अदालत के मुख्य द्वार से घुसने का प्रयास किया। इस दौरान काफी भीड़ थी। 'डॉन' ने अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने के बाद कहा कि आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी और ग्रेनेड फेंकने शुरू कर दिए। इस पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने 'डॉन' को बताया कि इस गोलीबारी में एक हमलावर ढेर हो गया जबकि दूसरा अदालत में घुसते ही मारा गया। तीसरे हमलावर को उस समय मार गिराया गया जब वह खुद को उड़ाने का प्रयास कर रहा था।

 पुलिस अधिकारी फायज खान के मुताबिक, इस आतंकवादी हमले में पांच नागरिक भी मारे गए हैं। आतंकवादी संगठन जमात-उल-अहरार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतकों में एक वकील भी है। इसके साथ ही 17 लोग घायल भी हुए हैं।उर्दू टीवी चैनल 'अब तक' के मुताबिक, घायलों में पांच पुलिसकर्मी भी हैं। पेशावर से चारसद्दा के लिए 10 एंबुलेंस रवाना की गईं। इसके साथ ही लेडी रीडिंग अस्पताल को हाई अलर्ट पर कर दिया गया। गौरतलब है कि पाकिस्तान में पिछले 10 दिनों में आतकंवादी हमलों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। चारसद्दा, पेशावर से लगभग 40 मिनट की दूरी पर है।तांगी बाजार स्थित इस अदालत के प्रवेश द्वार के पास विस्फोटों के बाद गोलियों की आवाजें भी सुनी गईं।'डॉन' ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हमलावरों के अवशेष विस्फोटकों और गोला बारूद के साथ जमीन पर पड़े हुए थे।16 फरवरी को सिंध के लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में हुए आत्मघाती हमले में 88 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से अधिक घायल हुए थे।