5 Dariya News

आस्ट्रेलिया में विमान दुर्घटना, 5 मरे

5 Dariya News

सिडनी 21-Feb-2017

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मंगलवार सुबह एक चार्टड विमान शॉपिंग सेंटर पर जा गिरा जिससे चार अमेरिकी नागरिकों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।विक्टोरिया के सहायक पुलिस आयुक्त स्टीफन लियन ने बताया, "यह एक भयावह विमान दुर्घटना थी जिससे कई लोगों की मौत हुई। लेकिन निश्चित रूप से अगर हम परिस्थितियों को देखें तो हम बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि वहां कोई मौजूद नहीं था।"इस हादसे का शिकार पांचवां मृतक आस्ट्रेलियाई नागरिक है। अधिकारियों के अनुसार, विमान सुबह 9 बजे शॉपिंग सेंटर पर गिरा। शॉपिंग सेंटर बंद था और उसके अंदर कोई नहीं था।उन्होंने बताया कि शॉपिंग सेंटर दूसरे दिन भी बंद रहेगा। विक्टोरिया की मिनिस्टर फॉर पुलिस लीसा नेविले ने बताया कि इस दुर्घटना के कारणों की फिलहाल पुलिस और दमकल सेवा विभाग द्वारा पुष्टि की जानी है।'बीबीसी' के अनुसार, अमेरिकी दूतावास ने पुष्टि की है कि विमान में मौजूद चार यात्री तस्मानिया के किंग आइलैंड जा रहे थे। इस घटना पर शोक जताते हुए आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने ट्वीट कर कहा कि वह इस घटना से अत्यधिक दुखी हैं।उन्होंने कहा, "हमारी संवेदनाएं व प्रार्थनाएं पीड़ितों व उनके परिवारों के साथ हैं।"