5 Dariya News

एस वाई एल नहर किसी भी कीमत पर नही बनने दी जायेगी- प्रकाश सिंह बादल

इस संवेदनशील मुद्दे पर सियासी नेता अनावश्यक नौटंकी बंद करें- प्रकाश सिंह बादल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Feb-2017

शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के मुख्यमंत्री  प्रकाश सिंह बादल ने आज पुन: दोहराया है कि पंजाब के पास किसी भी अन्य राज्य के  लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नही है क्योंकि पंजाब के किसान स्वयं पानी की कमी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सतलुज यमुना लिंक नहर को किसी भी कीमत पर बनने नही दिया जायेगा और ना ही पंजाब के पानी की एक भी बूंद उस नहर द्वारा किसी अन्य राज्य को दी जायेगी।इस संवेदनशील मुद्दे पर कई नेताओं के बयानों का हवाला देते हुये स. बादल ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के सियासी पक्षों और सियासी नेताओं को पंजाब की अमन और शांति की कीमत पर इस संवेदनशील मुद्दे पर सियासी नौटंकी करने से बाज आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जबतक मैं यहां हूं किसी को भी राज्य के हितों की चिंता करने की कोई आवश्यकता नही हैं। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार पंजाब और पंजाबियों के हितों की रक्षो करने के लिये पूरी तरह से वचनबद्ध है और किसी भी अन्य नेता को इस संबंधी झूठी बहादुरी दिखाने की कोई जरूरत नही है।

स. बादल ने कहा कि एस वाई एल नहर का निर्माण किसी भी स्थिति में नही होने दिया जायेगा और किसी को भी कानून हाथ में लेते हुये पंजाब की अमन और शांति के वातावरण को खराब करने की आज्ञा नही दी जायेगी साथ ही सभी को अपील की कि वह कोई भी ऐसा कदम उठाने से परहेज करें जो पंजाब की अमन और शांति के लिये खतरा हो। मुख्यमंत्री जो कल वापिस लौटें हैं ने सिविल और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों की एक बैठक ली और एसवाई एल के मुद्दे पर ताजा स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने कठोर निर्देश जारी किये कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने की आज्ञा ना दी जाये। मुख्यमंत्री ने आदेश दिये कि किसी भी प्रकार की अनुचित घटना से निपटने के लिये कठोर सुरक्षा के इंतजाम किये जायें।उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग किसी भी अन्य राज्य के लोगों से टकराव नहीं चाहते हैं और वह केवल अपने हितों तथा अपने अधिकारों की रक्षा के लिये वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के अधिकतर ब्लॉकों में भू-जल काफी नीचे जा चुका है जिस कारण पंजाब के किसानों का भविष्य खतरे में है। उन्होंने कहा कि पंजाब अपने पड़ौसी राज्यों के लिये पानी छोडऩे की स्थिति में नही है और पानी की एक भी बूंद को एस वाई एल द्वारा बहने नही दी जायेगी।