5 Dariya News

गतके की प्रफूल्लिता के लिय ग्रामीण स्तर पर गतका मुकाबले करवाये जायें-हरजीत सिंह गरेवाल

गतका अखाड़ों की विश्व स्तरीय डायरैक्ट्री तैयारी अधीन , गतका एसोसिएशन द्वारा हंबड़ा में गतका प्रशिक्षण कैंप

5 Dariya News

हंबड़ा (लुधियाना) 21-Feb-2017

नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व अधीन गतका एसोसिएशन पंजाब एवं इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट अकादमी (इस्मा) द्वारा गत् दिनों नजदीकी गांव हंबड़ा (लुधियाना) में तीन दिवसीय गतका प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 60 गतका खिलाडिय़ों ने गतकेबाजी के गुर सीखे। इस शिविर के समापन के अवसर पर गतका एसोसिएशन के  प्रधान और इस्मा के चेयरमैन हरजीत सिंह गरेवाल स्टेट अवार्डी ने अपने संबोधन में खिलाडिय़ों को गतके की प्रफूल्लिता के लिये चल रही गतिविधियों से अवगत् करवाया। उन्होंने समस्त नवयुवकों तथा खेल क्लबों का आह्वान किया कि वह नवयुवकों को सामाजिक बुराईयों, पतितपुने, नशों से दूर रखने और सिख विरासत के संरक्षण की खातिर आगे आने तथा गांव स्तर पर गतकेबाजी के विरासती मुकाबले करवाकर नवयुवकों विशेषकर लड़कियों को यह स्व: रक्षा की गौरवमयी खेल को अपनाने के लिये प्रेरित करें।उन्होंने बताया कि गतके की प्रफूल्लिता के लिये देशभर में गतका प्रशिक्षण कैंप गतका सैमीनार और कार्यशालाओं का प्रबंध किया जायेगा जहां शिक्षित गतका कोच और प्रमुख बुद्धिजीवि अपने की विचार सांझे करेंगे। जिससे उभरते खिलाडिय़ों को महत्वपूर्ण जानकारी और नुक्ते मिल सकेंगे।

हरजीत सिंह गरेवाल ने बताया कि अकादमी द्वारा विश्वभर के गतका अखाड़ों की निर्देशिका तैयार की जा रही है जिसके लिये समस्त गतका अखाड़े अकादमी से अपना नाम पंजीकृत करवायें ताकि जानकारी भरपूर निर्देशिका और संदर्भ पुस्तिका के पहले संस्करण का प्रकाशन शीघ्र करवाया जा सके। गरेवाल ने बताया कि विश्व में ऐतिहासिक खेल गतका संबंधी जागरूकता के लिये भी विशेष प्रयास जारी हैं और इन प्रयासों तहत गतके संबंधी एक मासिक पत्रिका भी प्रकाशित की जायेगी।इस अवसर पर चड़दीकलां गतका, गतका अखाड़ा हंबड़ा के जत्थेदार सुरजीत सिंह, सीनियर अकाली नेता अवतार सिंह मल्लहा, गतका एसोसिएशन के प्रधान एवं अकादमी के वाइस चेयरमैन अवतार सिंह एवं महा सचिव उदय सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त एसोसिएशन उपाध्यक्ष मंजीत सिंह बुटाहरी उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव गुरमीत सिंह, वित्त सचिव बलजीत सिंह सैनी, नेशनल गतका कोच , सुखदर्शन सिंह, सर्वपाल सिंह ढिल्लों, मंदीप सिंह मीता, अर्शदीप सिंह दीपा, जसबीर सिंह राणा, अमर सिंह छोटां, सुखविंदर सिंह, गुरमुख सिंह दोलेवाले के अतिरिक्त कमेटी के सदस्यों में सुखदर्शन सिंह अवतार सिंह तारी, अजीत सिंह ढिल्लों, मंदीप सिंह मीती, अमनदीप सिंह, बलजीत सिंह उपस्थित थे।