5 Dariya News

आशमां इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए मनाया गया ट्रैफिक दिवस

टै्रफिक कर्मियों ने दी विद्यार्थियों को टै्रफिक नियमों की जानकारी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 21-Feb-2017

आशमां इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 70 में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से स्कूल में टै्रफिक जागरुकता दिवस मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य रोजाना होने वाले सड़क हादसों से बचने के लिए विद्यार्थियों को टै्रफिक नियमों से अवगत कराते हुए उनकी पालनां के लिए प्रेरित करना था। इस दौरा एक ओर जहां स्कूल में विद्यार्थियों को स्कूल के अध्यापकों द्वारा टै्रफिक नियमों व टै्रफिक के साईन बोर्डों बारे अहम जानकारी दी गई वहीं टै्रफिक कर्मियों द्वारा कैंपस में विद्यार्थियों को अहम जानकारी दी गई। टै्रफिक कर्मियों ने विद्यार्थियों को टै्रफिक साईन, सिग्नल, जेब्रा क्रासिंग, फुटपाथ व टै्रफिक लाईटों बारे जानकारी दी।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने बताया कि टै्रफिक जागरुकता दौरान विद्यार्थियों को न सिर्फ टै्रफिक नियमों बारे जानकारी दी गई बल्कि छोटे-छोटे बच्चों को यह भी समझाया गया कि अगर उनके अभिभावक भी सड़क पर चलते हुए किसी टै्रफिक नियम की अवहेलना करते हैं तो वे अपने अभिभावकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि अक्सर देखा गया है कि अभिभावक अपने बच्चों की बात को बेहद ध्यानपूर्वक सुनते हैं। इसलिए अगर उनकी इस कोशिश से एक परिवार जागरुक होता है तो यह उनकी कामयाबी होगी।स्कूल के चेयरमैन जेएस केसर ने समूह स्टाफ द्वारा किए गए इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटी उम्र में ली गई जानकारी बच्चों के मनों पर ज्यादा असर करती है और भविष्य में यही आदतें बच्चों को अच्छे शहरी बनने में सहायक होंगी।