5 Dariya News

हमारे पास हर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए रणनीति है : अजिंक्य रहाणे

5 Dariya News

पुणे 20-Feb-2017

भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले सोमवार को कहा कि मेजबानों के पास मेहमानों के हर खिलाड़ी के लिए अलग रणनीति है। इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा था कि उनकी टीम भारत के खिलाफ छींटाकशी करने से पीछे नहीं हटेगी।रहाणे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम नहीं जानते की वह छींटाकशी करेंगे या नहीं। हमारे पास उनके हर खिलाड़ी के लिए रणनीति है।मैं उसपर यहां बात नहीं कर सकता। चाहे योग्यता अनुसार हो या छींटाकशी के स्तर पर हमारे पास हर स्थिति के लिए रणनीति है। हम जानते हैं कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मानसिक खेल खेलते हैं। हमारी योजना खेल के हर क्षेत्र में उन पर हावी होने की होगी।"उन्होंने कहा, "हम सकारात्मक और आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। सिर्फ उनके स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी। अभ्यास मैच और टेस्ट मैच में काफी अंतर होता है इसलिए हमें परिस्थतियों के हिसाब से खेलना होगा। यह अहम बात होगी।"रहाणे ने कहा कि भारतीय टीम अपनी क्षमता पर ध्यान देगी न कि इस बात पर कि आस्ट्रेलिया किस संयोजन के साथ मैदान पर उतर रही है। 

उन्होंने कहा, "वह भारत आ रहे हैं और उन्हें स्पिन की मददगार पिचों की उम्मीद होगी। इसलिए हां, उनकी टीम में तीन तेज गेंदबाज और पांच स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन हमारे लिए हमारी क्षमता के मुताबिक खेलना अहम होगा न कि उनकी गेंदबाजी रणनीति पर ध्यान देना।"रहाणे ने कहा, "यह अलग विकेट होगा। हमें इंतजार करना होगा। जब पहला दिन खत्म हो जाएगा उसके बाद ही हमें पता चलेगा कि विकेट पांच दिनों में कैसा बर्ताव करेगी।"व्यस्त कार्यक्रम में खेल के बदलते प्रारुपों में खेलने के बार में कहा कि यह सिर्फ मानसिकता वाली बात है। उन्होंने कहा, "आप चाहे जिस भी प्रारुप में खेलें आप अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना चाहते हैं, चाहे वो टी-20 हो, एकदिवसीय हो या टेस्ट। लेकिन अगर आप दो-तीन प्रारुप में खेलते हैं तो यह सिर्फ मानसिक तौर पर समांजस्य बिठाने की बात होती है।"चोट से वापसी करते हुए रहाणे ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए एक मात्र टेस्ट मैच में 82 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर का स्थान लिया था। रहाणे ने कहा, "वह पारी मेरे लिए बेहद जरूरी थी। दो महीने बाद वापसी करने से मैं टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित था और मैंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 82 रन बनाए। विकेट पर समय बिताने से अच्छा लगा, लेकिन यहां शुरू से शुरुआत करना अच्छा होगा।"उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि आस्ट्रेलिया अच्छी टीम है। उनके पास अनुभव है। इसलिए हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपनी क्षमता के मुताबिक खेलें। एक टीम के तौर पर हम बेहतरीन खेल रहे हैं और इसलिए एक समय एक मैच के बारे में सोचना ही अच्छा होगा।"