5 Dariya News

फरक्का बराज बंद करे केंद्र सरकार : नीतीश कुमार

5 Dariya News

पटना (बिहार) 20-Feb-2017

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से फरक्का बराज को बंद करने की मांग करते हुए कहा कि इसकी कोई उपयोगिता नहीं है, यह बराज प्रतिवर्ष बाढ़ का कारण बनता है। पटना में 'लोक संवाद' कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, "मैं शुरू से ही देश की प्रमुख नदी गंगा में गाद (शिल्ट) जमा होने और उसके बहाव स्थल में कमी होने को लेकर प्रत्येक मंच पर फरक्का बराज का विरोध करता हूं।"मुख्यमंत्री ने फरक्का बराज से होने वाले नुकसान की चर्चा करते हुए कहा कि इसके निर्माण के समय ही कई विशेषज्ञों व फरक्का बांध के निर्माण से जुड़े मुख्य अभियंता ने इसका विरोध किया था और इसके निर्माण से होने वाले नुकसान गिनाए थे। इतना ही नहीं, सच बोलने के कारण मुख्य अभियंता को नौकरी छोड़नी पड़ी थी। 

नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले साल जब बिहार में बाढ़ आई थी, तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बराज से हो रही परेशानी को विस्तृत रूप से बताया था। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल को भी फरक्का क्षेत्र का सर्वेक्षण करवाकर बराज से होने वाले नुकसान को बताया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि फरक्का बराज से कोई फायदा नहीं है। पूर्व में किए गए कई अध्ययनों से भी इसकी पुष्टि हो गई है। नीतीश ने कहा कि गंगा नदी तभी स्वच्छ हो सकती है, जब इसकी अविरलता बनी रहे। मुख्यमंत्री ने रविवार को अपनी पंजाब यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर्यावरणविद् संत बलबीर सिंह सीचेवाल की जल ट्रीटमेंट प्लांट देखने का अवसर मिला। उनकी मदद बिहार में भी ली जाएगी।