5 Dariya News

अखिलेश यादव ने गायत्री के लिए वोट मांगा, नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा

5 Dariya News

अमेठी/ऊंचाहार 20-Feb-2017

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अमेठी सीट से समाजवादी पार्टी सपा के उम्मीदवार गायत्री प्रजापति के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को वोट मांगा। इस मौके पर अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री दिल पर हाथ रखकर बोलें कि बनारस को उप्र सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है या नहीं। अखिलेश ने प्रजापति के विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "बुआजी से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि भाजपा के साथ वह पहले भी रक्षाबंधन मना चुकी हैं। बुआजी आजकल विकास की बात कर रहीं हैं, उनका विकास पत्थरों के हाथियों में दिखता है।"ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद कैबिनेट मंत्री और सपा प्रत्याशी प्रजापति के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। प्रजापति को लेकर सपा और अखिलेश विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। 

हालांकि सोमवार की रैली में अखिलेश के भाषण से पहले ही प्रजापति मंच से उतर गए थे।उन्होंने कहा, "इस बार समाजवादी लोग लट्ठमार होली खेलने को तैयार हैं। सदी के सबसे बड़े महानायक से कहेंगे, आप गुजरात के गधों का प्रचार मत करिए। प्रधानमंत्री हर माह मन की बात करते हैं, लेकिन जनता नहीं समझ पा रही है।"अखिलेश ने कहा, "सपा सत्ता में आएगी, तो किसानों का 50,000 तक का कर्ज माफ होगा। प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र के किसानों को पहले देखना चाहिए। भाजपा ने कोई काम नहीं किया, किसानों को धोखा दिया।"उन्होंने कहा, "मोदी जी दिवाली-रमजान की बात बाद में करना, पहले काशी पर सच बोलकर दिखाओ। प्रधानमंत्री गंगा मां की कसम खाकर बोलें, काशी में 24 घंटे बिजली मिल रही है या नहीं मिल रही। समाजवादी सरकार काशी में 24 घंटे बिजली दे रही है।"अखिलेश ने कहा, "बनारस में सपा विधायक के कहने पर काशी को 24 घंटे बिजली दिया। काशी से चुने गए प्रधानमंत्री, कम से कम आप सच तो बोलो। काशी जाकर बोले, गंगा मैया ने बुलाया है। अभी चुनाव में बोल रहे हैं, यूपी ने गोद ले लिया है।"