5 Dariya News

समाज में रहने के लिए शिक्षा एक बेहतर जगह बनाती है- सोनिया मान

‘स्माइल’ (सपॉर्ट मी आइ लव एज्यूकैशन) के साथ बठिंडा के सिटिज़न ने बढ़ाया शिक्षा की ओर एक अहम कदम

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 20-Feb-2017

शिक्षा के बिना कोई भविष्य नहीं है। इसलिए प्राथमिक शिक्षा देने के लिए, सुविधाओं से वंचित बच्चों की पोषण संबंधी चीज़ो को सुधारने के लिए और एक ऐसी संस्था बनाना जो बच्चों के संपूर्ण विकास में मदद करे इसके लिए बठिंडा की बिज़्निस हस्तियों और नागरिकों ने आगे बढ़कर इस नेक पहल ‘स्माइल’ को सपॉर्ट करने के लिए कदम बढ़ाया है। वहीं इस नेक काम को सपॉर्ट करने और बढ़ावा देने के लिए साउथ इंडियन और पंजाबी ऐक्ट्रिस सोनिया मान जिन्होनें अपने काम से कई दिल जीते है उन्होनें ‘स्माइल’ (सपॉर्ट मी आइ लव एज्यूकैशन) एप को लांच किया।सामुदायिक विकास प्रोग्राम ‘स्माइल’ ने मेम्बर्शिप कैम्पैन शुरू किया है और इसके साथ ही स्माइल एप लांच और कार्यक्रम ‘सांझा उद्दम’ का आयोजन किया गया जो की एक सामूहिक पहल है बठिंडा की बिज़्निस हस्तियों और नागरिकों की । ये प्रोग्राम एक सामान्य स्टेज बनाएगी सभी सपॉर्ट करने वाले लोगों के लिए जिसमें हर एक व्यक्ति बच्चों के लिए एक छोटी राशी का योगदान देगा। इसमें अस्वस्थ हालात में रह रहे बच्चों के लिए सामूहिक किचन और बाइओ टॉइलट भी बनाए जाएंगे।

टैलन्टिड और खूबसूरत ऐक्ट्रिस सोनिया मान ने कहा की, “मुझे लगता है की चाहे वो एक्टर हो या कोई भी प्रोफेशनल सबको सामाजिक भलाई और विकास के बारे में सोचना चाहिए। सबको मेहनत करनी चाहिए और कोशिश करनी चाहिए के हम बिना किसी उम्मीद के दूसरों की जिंदगी बेहतर बना सकें। मैनें अपनी तरफ से एक छोटा सा कदम उठाया है इन बच्चों और इनकी जिंदगी को और बेहतर बनाने के लिए क्योंकि मैं लोगों के विकास में विश्वास रखती हूं और मैं बेहद खुश हूं इस कैम्पैन का हिस्सा बनकर। मैं इस सोच पर विश्वास रखती हूं की शिक्षा समाज में रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाती है इसलिए हमें हर एक बच्चे की जिंदगी बेहतर बनानी चाहिए और ‘स्माइल’ के साथ उनके हर सपने को पूरा करना चाहिए।‘स्माइल’ जिसने इस नेक काम की शुरूआत दो बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के साथ की थी आज वो 300 बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान कर रहे है। मृत्यु दर, कुपोषण और स्कूल ड्रापाउट करने जैसी चीज़ो को कम करने के लिए और माता-पिता को उनकी बच्चों की सेहत और जरूरत की चीजों में सुधार के लिए ‘स्माइल’ ने उनको एक प्लैट्फॉर्म दिया है जिससे वह अपने बच्चों का विकास कर सकें। वहीं सिंगर कंवर ग्रेवाल और मेहताब विर्क ने भी इस नेक काम को सपॉर्ट किया।