5 Dariya News

शहीद मंदीप के माता-पिता व परिवार के साथ सीएम आवास पर दूंगा धरना- वीरेश शांडिल्य

4 महीने बीत जाने के बाद भी खट्टर सरकार ने शहीद मंदीप के भाई को ना तो नौकरी दी व ना ही परिवार को आर्थिक राशि दी - वीरेश शांडिल्य

5 Dariya News

कुरुक्षेत्र 20-Feb-2017

राष्ट्र स्तरीय संग़ठन आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज शहीद मंदीप के गांव अंतहेड़ी गए और शहीद की माता निर्मला देवी व पिता फूल कुमार,पत्नी प्रेरणा व भाई संदीप से मिले । शांडिल्य शहीद के परिवार के साथ दो घंटे रुके और उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार ने शहीद मंदीप के परिजनों को तुरंत 50 लाख की राशि और शहीद के बड़े भाई संदीप को सरकारी नौकरी ना दी तो आवाज-ए-हिंदुस्तान शहीद के परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पर धरना देगा जिसके लिए कुरुक्षेत्र का जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा । शांडिल्य ने आज पत्रकारों को बताया कि 4 महीने बीत जाने के बाद भी शहीद मंदीप जिसने 4 पाक आतंकियों को मौत के घाट उतार वीरगति को प्राप्त किया उस शहीद की शहादत को राज्य सरकार और उसके अधिकारी 4 महीने में भूल गए । उन्होंने कहा कि सीएम आवास पर धरना देंने की वह पहल नहीं करना चाहते लेकिन जिला प्रसाशन शहीद मंदीप की शहादत को भूल चूका है इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ेगा l 

शांडिल्य ने कहा कि वो शहीद के परिजनों के साथ सीएम आवास पर धरने से पूर्व एक बार कुरुक्षेत्र जिला से मंत्री कृष्ण बेदी और लाडवा के विधायक पवन सैनी सहित डीसी सुमेधा कटारिया से मिलेंगे और शहीद परिवार के साथ हो रही ज्यादती के बारे बताएंगे । आवाज-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने कहा शहीद की पत्नी को हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर नियुक्त करे उन्होंने कहा कि जब एवरेस्ट पर जाने वाले डीएसपी मनोनीत हो सकते हैं तो शहीद की पत्नी पुलिस में सिपाही है उसको खट्टर सरकार तुरंत केबीनेट की बैठक बुलाकर शहीद परिवार को सम्मान दें । इस मौके पर आवाज-ए-हिंदुस्तान के प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष लखविन्द्र सिंह साधापुर भी साथ थे । उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है शहीद परिवार को सम्मान मिलने में देरी के कारण अधिकारियो के खिलाफ कार्रवाई हो क्यों की इससे बीजेपी सरकार की छवि धूमिल हुई है।