5 Dariya News

गांधी सेतु के समानांतर पीपा पुल का उद्घाटन

5 Dariya News

पटना (बिहार) 18-Feb-2017

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को राजधानी पटना को पूरे उत्तर बिहार से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बने एक पीपा पुल (पाईप से बने पुल) का उद्घाटन किया। 89 करोड़ रुपये की लागत से बने 1़5 किलोमीटर लंबे और 16 फीट चौड़े पीपा पुल को एशिया का सबसे लंबा पीपा पुल बताया जा रहा है। 160 पीपा और करीब पांच किलोमीटर संपर्क पथ से बने पीपा पुल का उद्घाटन करने के मौके पर वैशाली जिले के राघोपुर के तेरसिया में आयोजित एक कार्यक्रम में तेजस्वी ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु राज्य का लाइफ लाइन है। इसकी स्थिति काफी जर्जर हो गई है। पुल पर बराबर जाम कि स्थिति बनी रहती है। इस पीपा पुल के बन जाने से लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।उन्होंने राज्य के दो महत्वपूर्ण पुलों का 11 जून को उद्घाटन करने की घोषणा करते हुए कहा, "गंगा नदी पर बने दो नए पुल आरा-छपरा और दीघा-पहलेजा का उद्घाटन 11 जून को किया जाएगा। 11 जून हम सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन इन दोनों पुलों को जनता को समर्पित कर राज्य सरकार लालू प्रसाद को उनके जन्मदिन का तोहफा देगी।"उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले चार साल में गंगा नदी पर कच्ची दरगाह और बिदुपुर के बीच छह लेन पुल बन जाएगा। पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह पुल विश्व का सबसे लंबा पुल होगा।इस मौके पर राज्य के स्वाथ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा सहित कई नेता और अधिकारी उपस्थित थे।