5 Dariya News

आम आदमी पार्टी द्वारा नोटबन्दी के विरुद्ध राज्य-स्तरीय प्रदर्शन

नोटबन्दी लागू होने के पश्चात् सरकार के पास एकत्र हुए काले धन के आंकड़े सार्वजनिक करने की आम आदमी पार्टी ने की मांग

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 18-Feb-2017

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को पंजाब में विभिन्न स्थानों पर मोदी सरकार के नोटबन्दी के निर्णय के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किए। आम आदमी पार्टी ने केन्द्र सरकार से कहा कि देश में नोटबन्दी लागू होने के पश्चात् उसके पास जितना भी काला धन एकत्र हुआ है, वह उसके सभी आंकड़े सार्वजनिक करे।यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में आम आदमी पार्टी के राज्य संयोजक गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने कहा कि नोटबन्दी के कारण आम जनता को जितनी भी परेशानियों का सामना करना पड़ा व पड़ रहा है, उनके लिए केवल प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ही ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि नोटबन्दी के कारण सभी किसानों, बड़े व्यापारियों व छोटे कारोबारियों सभी को बैंकों के बाहर लम्बी पंक्तियों में खड़े होना पड़, जिसके कारण उनके कारोबार बर्बाद हो कर रह गए।गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने मोदी से प्रश्न किया कि उन्होंने तो यह कहा था कि काला धन जमा करने वालों रातों की नींद उड़ जाएगी तथा आम आदमी शांतिपूर्ण जीवन बिताएगा परन्तु केन्द्र सरकार के इस कदम से तो आम आदमी का जीवन पूर्णतया पटरी से उतर कर रह गया है। 

उन्होंने पूछा,‘‘क्या प्रधान मंत्री यह समझते हैं कि बैंकों के बाहर खड़े यह किसान, प्रचून विक्रेता, दिहाड़ीदार व आम लोग सभी भ्रष्ट हैं?’’वड़ैच ने कहा कि भ्रष्टाचार का ख़ात्मा करने हेतु केवल भ्रष्टों को ही निशाना बनाया जाना चाहिए परन्तु प्रधान मंत्री मोदी तो विजे माल्या जैसे अरबपतियों के ऋण माफ़ करने में व्यस्त हैं। यहां वर्णनीय है कि माल्या का 1,200 करोड़ रुपए का ऋण माफ़ किया गया है।आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि सरकार के इस ‘तुग़लकी फ़रमान’ के कारण देश भर में 150 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो गई परन्तु मोदी ने उस जानी नुक्सान संबंधी कभी एक शब्द तक नहीं कहा। उन्होंने कहा कि यदि कहीं मोदी ने अपनी ग़लती का अहसास करके अपना निर्णय ले लिया होता, तो लोग बिना मतलब की परेशानियों से बच सकते थे।वड़ैच ने कहा कि कारोबारियों व बड़े व्यापारियों के अतिरिक्त किसानों को भी अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके पास बीज व खाद तक ख़रीदने के लिए नगद धन नहीं था। मोदी ने अपने निर्णय से व्यापार, कृषि व अन्य सभी कारोबार बर्बाद करके रख दिए हैं।