5 Dariya News

सत्ता की खातिर बाबरी और दादरी एक हुए : असदउद्दीन ओवैसी

5 Dariya News

लखनऊ 17-Feb-2017

खुद को मुसलमानों का सच्चा हितैषी बताने वाले असदउद्दीन ओवैसी यूपी में जारी विधान सभा चुनावों में ताल ठोंक रहे हैं। अपनी पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के प्रदेश चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में उन्होंने सपा-कांग्रेस, भाजपा और बसपा समेत सभी पर हमला बोला। सपा-कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि अब तो बाबरी और दादरी दोनों एक हो गए हैं। सपा ने मुसलमानों का केवल इस्तेमाल किया है। बाबरी मस्जिद का विध्वंस कांग्रेस के शासनकाल में हुआ था और दादरी में अखलाक नाम के आदमी की हत्या सपा शासनकाल में हुई। ओवैसी इसी संदर्भ में बोल रहे थे।भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब भी कोई मुसलमान आतंकी पकड़ा जाता है तो भाजपा शोर मचाती है। 

लेकिन, बीती 8 फरवरी को मध्य प्रदेश एटीएस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया। इन सभी लोगों पर आरोप है कि ये खुफिया जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजते थे। इनमें से कई ऐसे हैं, जो भाजपा में अच्छे पदों पर काम कर रहें है। देशभक्ति की बातें करने वाली भाजपा इस बार खामोश क्यों है?ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में इस बार 36 प्रत्याशी उतारे हैं। इस अवसर पर उन्होंने सपा छोड़कर एमआईएम में शामिल हुए असीम वकार को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया। वकार ने इस अवसर पर कहा कि सपा ने मुसलमानों के हित में कोई काम नहीं किया और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने भाषणों में मुसलमानों का नाम तक नहीं ले रहे हैं, क्योंकि वह अब हिन्दुत्व की राह पर चल रहे हैं।