5 Dariya News

बसपा-भाजपा के बीच फिर उमड़ सकता है भाई-बहन वाला प्यार : अखिलेश यादव

5 Dariya News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) 17-Feb-2017

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने हालांकि अपील करते हुए कहा कि ये दोनों दल चुनाव बाद के बाद एक बार फिर रक्षाबंधन मना सकते हैं। अखिलेश ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि बुआजी कहती हैं कि वह बहुमत नहीं मिलने की सूरत में विपक्ष में बैठना पसंद करेंगी। आप सबको (मतदाता) सतर्क रहने की जरूरत है। वे पहले भी रक्षाबंधन मना चुके हैं। वह एक बार फिर भाजपा के साथ यह त्योहार मना सकती हैं।सपा मुखिया ने वोटरों को बसपा के प्रति आगाह करते हुए कहा कि जो पार्टी धन के बदले टिकट देती है, वह भविष्य में धन के लिए कोई भी फैसला कर सकती है।

मंत्रिमंडलीय सहयोगी और वर्तमान विधायक अरविन्द सिंह गोप के लिए हैदरगढ़ सीट से वोट मांगने आए अखिलेश ने कहा कि गोप हमेशा से उनके विश्वासपात्र रहे हैं और इन चुनावों में वह उन्हें टिकट से मना नहीं कर सकते थे।वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वरिष्ठों का सम्मान अलग बात है लेकिन मैं उस व्यक्ति को टिकट से कैसे इंकार कर सकता हूं, जो हमेशा मेरे सबसे बुरे वक्त में मेरे साथ खड़ा रहा। बेनी अपने बेटे के लिए हैदरगढ़ सीट से टिकट मांग रहे थे।कांग्रेस से गठबंधन पर मुख्यमंत्री बोले कि सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए यह गठजोड़ किया गया है। दो युवाओं के बीच का यह गठबंधन देश की राजनीति बदल देगा।