5 Dariya News

डेविड वार्नर को बाउंसर पर आउट करना विशेष : नवदीप सैनी

5 Dariya News

मुंबई 17-Feb-2017

आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन शुक्रवार को डेविड वार्नर का विकेट लेने वाले इंडिया-ए के गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा कि बाउंसर पर वार्नर का विकेट लेना खास रहा। सैनी ने वार्नर को विकेट के पीछे 25 के व्यक्तिगत स्कोर पर ईशान किशन के हाथों लपकवा कर पवेलियन भेजा। सैनी ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा, "मुझसे पहले अशोक (डिंडा) भइया ने वार्नर को बाउंसर फेंकने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने उस पर पुल शॉट खेला था क्योंकि गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ थी।" उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि मेरे पास ज्यादा लंबाई है और हाई आर्म एक्शन भी है। इसलिए गेंद ज्यादा उछाल लेगी। यही सोचकर मैंने बाउंसर डाली और वार्नर आउट हो गए।"सैनी ने कहा, "उनको बाउंसर पर आउट करना मेरे लिए विशेष है।"अभ्यास मैच के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ (107 रिटायर्ड) और शॉन मार्श (104 रिटायर्ड) की मदद से पांच विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए।