5 Dariya News

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भारत ने खास भूमिका निभाई : सुरेश प्रभु

5 Dariya News

नई दिल्ली 17-Feb-2017

 रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन एक गंभीर वैश्विक मुद्दा है। उन्होंने कहा कि इस संकट के समाधान के तहत भारत ने जलवायु कार्ययोजना को अमल में लाने में खास भूमिका निभाई है। प्रभु ने यहां 'साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल ट्रेन' को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन मानवजाति के लिए बड़ा खतरा है, हम इससे साथ मिलकर ही निपट सकते हैं।उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत ने पेरिस सम्मेलन के दौरान जलवायु कार्ययोजना लागू करने में उल्लेखनीय पहल की थी।"हाल के दिनों में भारतीय रेलवे ने पर्यावरण अनुकूल कई कदम उठाए हैं। इनमें सौर ऊर्जा का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल, जल संरक्षण और बायो-टॉयलेट को लगाना शामिल हैं।साइंस एक्सप्रेस को लोग 18-19 फरवरी को दिल्ली कैंट स्टेशन पर देख सकेंगे। यह ट्रेन 8 सितंबर 2017 तक की अपनी यात्रा में देश के 68 स्थानों से गुजरते हुए कुल 19000 किलोमीटर की यात्रा करेगी।रेल मंत्रालय के अनुसार, यह ट्रेन 205 दिनों तक चलेगी और उम्मीद है कि 30 लाख लोग इस ट्रेन को देखने आएंगे।साइंस एक्सप्रेस में 16 डिब्बे हैं जिनमें विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई है। यह ट्रेन 2007 से अब तक नौ बार टूर कर चुकी है। इस ट्रेन का नाम सबसे अधिक दूरी तक चलने और सर्वाधिक लोगों द्वारा इसकी विज्ञान प्रदर्शनी को देखने के लिए लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में दर्ज है।