5 Dariya News

पुनर्मुद्रीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे : उर्जित पटेल

5 Dariya News

मुंबई 17-Feb-2017

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने शुक्रवार को कहा कि आरबीआई पुनर्मुद्रीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और बेहद कम समय में हालात को सामान्य कर लिया गया है, क्योंकि नोटबंदी के पहले दिन से ही नोटों की छपाई का काम पूरी क्षमता के साथ किया जा रहा है। पटेल ने एक साक्षात्कार में सीएनबीसी-टीवी18 से कहा, "जहां तक पुनर्मुद्रीकरण की बात है, मुझे लगता है कि हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए नोटबंदी के बाद हम हालात को हर आयाम से सामान्य करने में सक्षम हुए हैं।"उन्होंने कहा, "यह योजना का हिस्सा है, जिसके तहत नोटबंदी के पहले दिन से ही हम पूरी क्षमता के साथ नोटों की छपाई में लगे हैं और हम इस प्रक्रिया में जब पुनर्मुद्रीकरण के पूर्ण होने की दहलीज पर पहुंच जाएंगे, तब चीजें लगभग सामान्य हो जाएंगी। इसलिए एक बार फिर यह एक अच्छे काम का हिस्सा है, जिसे हमने अंजाम दिया है।"पटेल ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि नोटबंदी की तरह ही पुनर्मुद्रीकरण अपनी मकसद हासिल करेगा।