5 Dariya News

झंजेडी कालेज द्वारा पेश किए बजट पर विचार विमर्श का आयोजन, बुद्धिजीवियों ने छात्रों के साथ अहम नुक्ते बांटे

मुद्रा सफीती के 3.5 फीसदी से 3.2 फीसदी होने से भविष्य में ब्याज दर कम होगी : पी के बहल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 16-Feb-2017

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस के झंजेडी कालेज द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर विचार विमर्श करने के लिए एक सैमिनार का आयोजन किया गया। बजट ओ मीटर थीम तले आयोजित इस सैमिनार में ओरिएंटल बैंक के असिस्टेंट जरनल मैनेजर पी के बहल, बिजनेस स्टेंडर्ड के रीजनल मैनेजर सारांश मोदगिल और पंजाब टैक्निकल युनिवर्सिटी बोर्ड आफ स्टडीज के चेयरमैन डा जे पी एस सीबीयी ने छात्रों के साथ इस संबंधी विचार विमर्श किया।इस दौरान पी के बहल ने इस बजट दौरान जीडीपी यानि देश में तैयार किए गए सामान और सेवाओं की कीमत निर्धारण के 3.5 प्रतिशत से कम 3.2 प्रतिशत पर पहुंचे वित्तीय नुक्सान से मुद्रा सफीती और महंगाई पर कंट्रोल करने की रणनीति शेयर की। उन्होंने कहा कि इस बजट में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि आने वाले समय में ब्याज दर कम होगी और इसका असर साकारात्मक नतीजा हाउसिंग और रियल इसस्टेट इंडस्ट्री पर पड़ेगा।

सुरेश मोदगिल ने केन्द्रीय बजट के माईक्रो, छोटे और मध्य दर्जे के उद्यौगों के लिए बेहतरीन बताते हुए कहा कि इस बजट से इन उद्यौगों को वित्तीय लाभ होगा, जिससे देश को और उद्यमी मिलने पक्का हैं। डा सीबीय ने बजट के डिजटलीकरण, सबसिडी और विदेशी व्यापार से होने वाले लाभ संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि डिजटलीकरण का देश को बहुत लाभ होगा। जबकि सबसिडी के सीधे उपभोक्ताओं के खाते में जाने से जहां काम में पारदर्शिता आएगी वहीं काम की रफ्तार में भी वृद्धि होगी। इस दौरान एमबीए के छात्रों के मध्य पेश कि गए बजट के विभिन्न पहलूओं पर स्पीच और बजट के लाभ व नुकसान की तकरीर के मुकाबले करवाए गए। जिसमें प्रीया महाजन और नेहा सैनी ने पहला स्थान, पल्लवी व मनदीप ने दूसरा तथा प्रीति और वैष्णवी ने तीसरा स्थान हासिल किया।सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने बजट पर करवाए गए इस सैमिनार में हासिल की गई जानकारी को छात्रों के लिए अहम बताते हुए इस तरह के सैमिनारों को छात्रों को अहम जानकारी देने के साथ साथ भविष्य में निवेश करने के तरीके भी बताए गए।