5 Dariya News

महानायक अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड में 48 साल पूरे

5 Dariya News

मुंबई 16-Feb-2017

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सिनेमाई सफर का चार दशक से ज्यादा का समय पूरा कर लिया है। बच्चन ने कहा कि वह बॉलीवुड में 15 फरवर,ी 1969 को आधिकारिक तौर पर शामिल हुए थे। अमिताभ (74) ने बुधवार की रात अपने ब्लॉग में लिखा, "बहुत सारी घटनाएं 15 फरवरी की तारीख से जुड़ी हुई हैं। इसी दिन 1969 में फिल्म उद्योग में अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए हस्ताक्षर कर आधिकारिक रूप से प्रवेश लिया।" फिल्म पीकू के स्टार बच्चन ने फिल्म के सेट से जुड़ी हुई कई श्वेत और श्याम तस्वीरें भी साझा की।

अपनी चार दशकों से बॉलीवुड के सफर में बिग बी ने करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें कला में योगदान के लिए 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।फ्रांस की सरकार ने उन्हें अपने उच्चतम नागरिक सम्मान 'नाइट ऑफ द लेजिन ऑफ ऑनर' से 2007 में उनके सिनेमा की दुनिया में असाधारण करियर के लिए सम्मानित किया।अमिताभ ने कई सफल फिल्मों जैसे 'बांबे टू गोवा', 'जंजीर', 'अभिमान', 'नमक हराम', 'शोले' 'अग्निपथ' और 'दीवार' में काम किया है।