5 Dariya News

जासूस ध्रुव भाजयुमो की आईटी सेल का समन्वयक है : कांग्रेस

5 Dariya News

भोपाल 15-Feb-2017

मध्यप्रदेश में पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां उपलब्ध कराने के आरोप में पकड़े गए ध्रुव सक्सेना को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भले ही अपना पदाधिकारी मानने से इनकार कर रही हो, मगर कांग्रेस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की वेबसाइट की तस्वीर जारी की है, जिसमें ध्रुव को भोपाल की आईटी सेल का समन्वयक बताया गया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता क़े क़े मिश्रा ने भाजयुमो की वेबसाइट की तस्वीर जारी की है, जिसमें ध्रुव को आईटी सेल के समन्वयक बताया गया है। मिश्रा ने कहा है, "भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान लगातार कह रहे हैं कि ध्रुव का भाजपा से कोई लेनादेना नहीं है, मगर अब इस सबूत को वह कैसे नकारेंगे।" मिश्रा ने कहा कि देश के खिलाफ काम करना भाजपा से जुड़े लोगों का इतिहास ही रहा है। उनके पूर्वज ब्रिटिश हुकूमत के लिए पैसा लेकर मुखबिरी का काम करते रहे और अब भाजपा के पदाधिकारी आईएसआई से पैसा लेकर पाकिस्तान के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "जांच एजेंसियों से मेरी मांग है कि वे राष्ट्रहित में इस मामले की सूक्ष्मता से जांच करें, ताकि भारत की राष्ट्रीयता, संप्रभुता, सुरक्षा, अस्मिता से सौदा करने वालों के चेहरे सामने आ सकें। संघ परिवार, भाजपा, भाजयुमो, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में न जाने कितने ध्रुव होंगे।"भाजपा के मीडिया प्रमुख लोकेंद्र पाराशर ने कहा, "मैं अपने अधिकृत पदाधिकारियों की सूची पहले ही जारी कर चुका हूं, जिसमें ध्रुव नाम का कोई व्यक्ति नहीं था, कांग्रेस यह फर्जी सूची कहां से ले आई, पता नहीं।"