5 Dariya News

अकाली -भाजपा सरकार के बुरे व्यवहार के कारण प्रभावित हुए आलू उत्पादक किसानों के साथ आम आदमी पार्टी ने जताई हमदरदी

आम आदमी पार्टी आलू और अन्य फसलों की उचित मार्किटिंग को यकीनी बनाऐगी-गुरप्रीत सिंह वड़ैच

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Feb-2017

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के उन आलू उत्पादक किसानों के साथ हमदर्दी जताई है, जो सरकार की बुरी मार्किटिंग नीतियों का शिकार हुए हैं और जिन की फ़सल बारिश के कारण बरबाद हुई है.आम आदमी पार्टी के पंजाब कनवीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने यहां से जारी एक बयान में कहा कि अकाली -भाजपा सरकार ने 10 साल पंजाब पर राज किया और इन 10 सालों में किसानों के हितों को हमेशा अनदेखा किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड ने ऐसी कोई व्योंतबंदी नहीं की, जिस के साथ फ़ाल्तू उत्पादन होने पर किसानों को नुक्सान होने की बजाय फ़ायदा हो सके। उन्होंने कहा कि आलू उतपादकों को मुआवज़ा देने के लिए भी कोई योजना नहीं बनाई गई.वड़ैच ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से अपने चुनाव मनोरथ पत्र में किसानों के साथ वायदा किया गया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को दिल्ली की तर्ज़ पर फ़सल का पूरा मुआवज़ा दिया जायेगा और उनको बढ़िया मार्किटिंग ढांचा मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता किसानों की मुश्किलों से भली -भांति जानकार हैं और आप सरकार के गठन बाद में किसानों के हितों को ध्यान में रख कर योजनाएँ बनाईं जाएंगी।वड़ैच ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि पंजाब मंडी बोर्ड के बनाऐ गए चेयरमैन अजमेर सिंह लक्खोवाल ने सिर्फ़ अपने स्वार्थों की पूर्ति की और किसानों के हितों को अनदेखा किया। वड़ैच ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मंडी बोर्ड को ख़ास ध्यान दिया जाएगी.इसके साथ ही वड़ैच ने कृषि विभाग से मांग की कि ख़राब हुई आलू की फ़सल की गिरदावरी करवाई जाये और आलू की फ़सल की तेज़ी के साथ गिरी कीमतों के कारणों की सूची तैयार की जाए।