5 Dariya News

निगम कर्मियों ने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के कार्यालय पर किया प्रदर्शन - कूड़ा डाला

5 Dariya News (कुलजीत सिंह)

नई दिल्ली 15-Feb-2017

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी लंबित ज्वलंतशील माँगो ,जिनमे समय पर वेतन, बकाया एरियर, डी ए, पेंशन, सेवनिवर्त कर्मचारियों के अंतिम लाभांशों का भुगतान, 2013 तक निगम में लगे कर्मियों का नियमतिकरण को लेकर  एम् सी डी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले दिल्ली सरकार में काबिज श्रम मंत्री गोपाल राय के सुदामा पूरी बाबरपुर स्थित कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया तथा जमकर बवाल काटा । प्रदर्शनकारी गोपाल राय के पुतले को लेकर पहले घोंडा मौजपुर की लालबत्ती पर एकत्रित हुए तथा वहीँ से दिल्ली सरकार हाय हाय और गोपाल राय के विरोध में श्रम मंत्री शर्म करो के नारे लगाते हुए सुदामापुरी स्थित कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पुतले को कार्यालय के सामने रखकर मुख्य मार्ग पर जाम लगाया तथा प्रदर्शन में शामिल कुछ कर्मियों ने कूड़े से भरी प्लास्टिक की थैलिया लेकर  गोपाल राय के कार्यालय में कूड़ा फेंक दिया वहीँ मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने परिस्थिति की गम्भीरता को देखते हुए कर्मियों को कूड़ा  फेंकने से  रोका, इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने अपने साथ लाये हुए गोपाल राय के पुतले को अग्नि के हवाले किया । 

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूनियन के अध्यक्ष संजय गहलोत ने जारी एक बयान में कहा कि पिछली 5 जनवरी से निगम कर्मी आंदोलनरत है जिसका आज 42 वां दिन है  परन्तु निगम प्रशाशन और दिल्ली सरकार कर्मचारियों  की समस्याओं का स्थायी समाधन ढूंढने में नाकाम रही है । दोनों राजनेतिक पार्टियां एक दूसरे के पाले में गेंद फेंकने का कार्य कर रही है जिसे  किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा । गहलोत ने कहा कि निगम का विभाजन होने के दौरान जब ये शर्ते रखी गई थी कि भविष्य मे निगम की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने पर दिल्ली सरकार ही उसका निर्वाह करेगी इसीलिये हम बार बार दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है । संजय गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार के नुमाइंदों ने यूनियन पदाधिकारियों से फोन पर सम्पर्क करके जल्द ही इस मामले को सुलझाने की हामी भरी है और कुछ समय माँगा है इसलिए हमने भी दिल्ली सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए चेतावनी भी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर निगम कर्मचारियों की मांगों पर पूर्ण रूप से सुनवाई नही की गई अथवा निगम को देय फण्ड को तत्काल रिलीज़ नहीं किया गया तो आगामी 23 फरवरी वीरवार को एक बार फिर सभी निगम कर्मी हज़ारों की संख्या में राजघाट पर इकठ्ठा होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे ।प्रदर्शन में आर बी ऊंटवाल, जोगिन्दर ढिंगिया, जोगिन्दर वैद, राकेश छाछड़क, नीरज बागड़ी, गोपाल सूद, जोगिन्दर बहोत, सुनीता ढिलोर, प्रेमचंद गौतम, सुरेशपाल बेनीवाल,नितिन बागड़ी, अभिषेक खेरालिया, अनिल चुडियाना, प्रमोद मचल समेत सेंकडो कर्मचारी मौजूद रहे ।