5 Dariya News

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 184 अंक नीचे

5 Dariya News

मुंबई 15-Feb-2017

देश के शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 183.75 अंकों की गिरावट के साथ 28,155.56 पर और निफ्टी 67.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,724.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 69.2 अंकों की गिरावट के साथ 28,270.11 पर खुला और 183.75 अंकों या 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 28,155.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,382.32 के ऊपरी और 28,102.23 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। आईटीसी (0.96 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.90 फीसदी), टीसीएस (0.53 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.38 फीसदी) और पावरग्रिड (0.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- टाटा मोटर्स (10.32 फीसदी), सनफार्मा (4.25 फीसदी), टाटा स्टील (2.57 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (2.09 फीसदी) और हीरोमोटरकोर्प (1.99 फीसदी)। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 13.35 अंकों की कमजोरी के साथ 8,778.95 पर खुला और 67.60 अंकों या 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 8,724.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,807.90 के ऊपरी और 8,712.85 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 154.77 अंकों की गिरावट के साथ 13,187.82 पर और स्मॉलकैप 204.01 अंकों की गिरावट के साथ 13,234.82 पर बंद हुआ।बीएसई के 19 में से केवल एक सेक्टर, तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.08 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- रियल्टी (3.53 फीसदी), औद्योगिक (3.10 फीसदी), वाहन (3.03 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.90 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (1.61 फीसदी)।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 664 शेयरों में तेजी और 2,169 में गिरावट रही, जबकि 151 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।