5 Dariya News

मौजूदा विधान सभा चुनाव केन्द्र में एन.डी.ए की सरकार के लिए राह साफ करेगें-सुखबीर सिंह बादल

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 27-Nov-2013

शिअद के प्रधान व उपमुख्यमंत्री पंजाब सुखबीर सिंह बादल ने आज मध्यप्रदेश,दिल्ली,राजस्थान और छतीसगढ़ में होने वाली विधान सभा चुनावों को आगामी लोक सभा चुनावों के लिए सेमीफाइनल घोषित करते हुये कहा कि देश के मतदाता कांग्रेस के नेतृत्व वाली सबसे अधिक भ्रष्ट एवं निक म्मी यूपीए सरकार को सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं और इन चुनावों के परिणाम केन्द्र में  एन डी ए की सरकार के गठन के लिए राह साफ करेगें।कालका जी विधान सभा क्षेत्र से अकाली-भाजपा विधायक स. हरमीत सिंह कालका के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान स. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अकाली -भाजपा गठजोड़ दिल्ली में जबरदस्त जीत हासिल करेगा और शेष के तीन राज्यों में भी कांग्रेस को बडी हार का मुँह देखना पडेगा। स. बादल ने कहा कि अब दीवार पर लिखा साफ हो गया है कि देश भर में कांग्रेस विरोधी आंधी चल रही हैं और लोग भारत की इस सबसे अधिक भ्रष्ट पार्टी को इतिहास के पन्नों में धकेलने के लिए तत्पर हेंै। उन्होने कहा कि यहां ही बस नही कांग्रेस के अंहकारी रवैये और लोकतंत्र विरोधी नीतियों के चलते हुये इसकी भागीदार पार्टिया भी शीघ्र ही इसका साथ छोड़ जाएगी। स. बादल ने कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि अकाली-भाजपा गठजोड़ केवल दिल्ली विधान सभा चुनावों में ही स्पष्ट बहुमत लेेने में कामयाब नही होगा बल्कि इन चुनावों के परिणाम श्री नरेन्द्र मोदी का देश का प्रधानमंत्री बनना भी तय कर देगें।

भ्रष्ट नीतियां अख्तियर करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुये शिअद प्रधान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन काल दौरान बेरोजगारी,गरीबी,मंहगाई और अनपढ़ता में कई गुणा बढोतरी हुई हैं। उन्होने कहा कि दिल्ली एवं केन्द्र की कांग्रेस सरकारों द्वारा अपनाई गई जन विरोधी नीतियों से आम व्यक्ति पूरी तरह निराश हैं। स. बादल ने दिल्ली के मतदाताओं को अपील की कि वह कांगे्रस पार्टी का सम्पूर्ण बाइकाट करें ताकि सिस्टम में पूरी तरह परिवर्तन लाया जा सके। उन्होने कहा कि अकाली -भाजपा गठजोड़ अपने वायदों को पूरा करने के लिए हमेशा वचनबद्ध रहा है। पंजाब की उदाहरण देते हुये स. बादल ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने भिन्न भिन्न चुनावों के दौरान पंजाब के लोगों से स्कूली एवं उच्च शिक्षा, स्वस्थय,हुनर विकास, रोजगार के अवसर पैदा करने,खेलों, बिजली उतपादन एवं अन्य अनेकों क्षेत्रों से संबधित जितने भी वायदें किये वह सभी पूरे किये जा चुके है और बाकी बचे कार्यों पर गर्मजोशी से कार्य किया जा रहा है।