5 Dariya News

परमिन्द्र सिंह ढींडसा द्वारा आईएफएमएस प्रोजैक्ट पूरी तरह लागू करने के निर्देश

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 02-Jul-2012

पंजाब सरकार ने राज्य के समस्त विभागों को आईएफएमएस (इंटीग्रेटिड फाईनैंसियल मैनेजमैंट सिस्टम ) प्रोजैक्ट पूरी तरह लागू करने के निर्देश दिये हैं। वित्त मंत्री परमिन्द्र सिंह ढींडसा ने इस सम्बन्धी ओर जानकारी देते हुए बताया कि समस्त वित्तायुक्तों, प्रबन्धकीय सचिवों और सचिवों को पत्र जारी करके कहा गया है कि राज्य में आईएफएमएस प्रोजैक्ट लागू हो चुका है और प्रत्येक विभाग मुखी का अलग यूज़र आईडी और लागिन बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों का बजट आईएफएमएस एपिलिकेशन में फीड किया जा चुका है इसलिए विभाग मुखी द्वारा अपने अपने विभाग का बजट अपने विभागों के लागिन में चैक कर लिया जाए और यदि किसी को बजट सम्बन्धी कोई मुश्किल पेश आती है तो पंजाब सिविल सचिवालय के पांचवी मंजिल स्थित कमरा नम्बर 16 में या मोबाईल न. 9876535686 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रत्येक विभाग या मुखी को अपने विभाग की प्रत्येक स्कीम के डीडीओ सम्बन्धी जानकारी होनी चाहिए और प्रत्येक विभाग का मुखी अपने विभाग की आरजी पदों की स्वीकृति के समय पर प्राप्त करने को यकीनी बनाएं। ढींडसा ने बताया कि महालेखाकार, पंजाब द्वारा ध्यान में लाया गया है कि अधिकतर विभागों द्वारा कई ऐसी स्कीमों में बजट ले लिया जाता है, जिन सम्बन्धी उप मद खोलने के लिए महालेखाकार की पूर्व स्वीकृति नहीं ली जाती। इसलिए जिन स्कीमों में नये उप मद खोले गये है या खोले जाने हैं, उनकी स्वीकृति महालेखाकार, पंजाब से प्राप्त करने के लिए वित्त विभाग के पास पहुंच की जाये। वित्त मंत्री ने समस्त वित्तायुक्तों को, प्रबन्धकीय सचिव और सचिवों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने अपने अधीन विभागों को इस सम्बन्धी तुरन्त कार्रवाई करने के लिए कहें।