5 Dariya News

सरकार को लोगों के करीब लाना आप सरकार की उपलब्धि : मनीष सिसोदिया

5 Dariya News

नई दिल्ली 14-Feb-2017

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के दो साल पूरे होने पर मंगलवार को कहा कि इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि सरकार और लोगों के बीच की दूरी को कम करना रहा है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली ने फरवरी 2015 में 'आप' को भारी बहुमत से इसलिए जिताया था कि सत्ता और लोगों के बीच की व्यापक दूरी को पाटा जा सके।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम कर रही आप सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली के लोगों ने 70 सीटों में से 67 सीटें देकर बड़ा सपना देखा था। हमने आम जनता और सरकार को एक-दूसरे के करीब लाकर उनके सपने को सच किया है।"सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी की सबसे बड़ी चिंता अपनों का स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा होती है। उन्होंने कहा, "लेकिन, सरकारों की हमेशा से अलग प्राथमिकताएं रहती रही हैं। वे पुल और फ्लाईओवर बनाना चाहते थे। पिछले दो साल में हमने इसे बदला है।"सिसोदिया ने कहा कि सरकार का लक्ष्य बच्चों को ऐसी गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना है कि जब वे बड़े हों तो उन्हें 'न्यूनतम शासन' की जरूरत महसूस हो।उन्होंने कहा कि आप ने सरकार में आते ही अपने पहले बजट में शिक्षा बजट को दोगुना कर दिया और स्वास्थ्य बजट में भी वृद्धि की। सिसोदिया ने कहा, "जनमत मिला, हमने काम किया और हमारे विधायकों ने प्रताड़ना सही। बीते दो वर्षो में सब कुछ ऐतिहासिक रहा है।"उन्होंने कहा, "बावजूद इसके देश भर के लोग जानते हैं कि हमारी सरकार भ्रष्ट नहीं है। हमारे आलोचक हमारे काम की प्रक्रिया में कमी ढूंढ सकते हैं लेकिन वे आर्थिक कमियां नहीं ढ़ूंढ सकते।"दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, "जब देशभर में बिजली के दाम बढ़े तब भी हमने दाम घटा कर 24 घंटे सातों दिन दिल्ली को बिजली प्रदान की।"उन्होंने कहा कि 110 मोहल्ला क्लीनिक की शहर में स्थापना के अलावा सरकार ने 26 पोलीक्लीनिक भी खोले हैं।