5 Dariya News

'गाजी' अतुल कुलकर्णी के बगैर पूरी नहीं होती : राणा दग्गुबाती

5 Dariya News

मुंबई 12-Feb-2017

अभिनेता राणा दग्गुबाती ने 'गाजी' के अपने सह कलाकार अतुल कुलकर्णी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके बगैर यह फिल्म अधूरी रहती। राणा ने रविवार की सुबह ट्विटर पर अतुल की तारीफ की थी।राणा ने ट्वीट किया, "सर आप ने हर तरह से एक मजबूती के साथ फिल्म 'गाजी हमले' को समर्थन दिया। 'गाजी' आप के बिना पूरी नहीं हो पाती।"फिल्म 'गाजी' तेलुगू-हिंदी दोनों भाषाओं में है। यह 17 फरवरी को रिलीज होनी है। यह भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध के दौरान पनडुब्बी पीएनएस गाजी के रहस्यमय रूप से डूबने की घटना पर आधारित है।राणा ने इस फिल्म में लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा की भूमिका निभाई है।इस फिल्म का निर्देशन संकल्प ने किया है। इसमें तापसी पन्नू और के के मेनन भी हैं। यह फिल्म आंशिक रूप से उपन्यास 'ब्लू फिश' पर आधारित है, जिसे निर्देशक ने खुद लिखा है।फिल्म की कहानी भारतीय पनडुब्बी एस21 के एक कार्यकारी नौसेना अधिकारी और उसके दल के बारे में है जो 18 दिनों तक पानी के नीचे रहता है। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ओम पुरी भी एक केंद्रीय भूमिका में दिखेंगे।