5 Dariya News

उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भाजपा की होगी हार : लालू प्रसाद

5 Dariya News (कुलजीत सिंह)

पटना (बिहार) 12-Feb-2017

यूपी चुनाव के बारे में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि पहले चरण में भाजपा बुरी तरह पिछड़ गई है। वहां सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में भारी मतदान हुआ है। आगे के चरणों में भी भाजपा का विधान सभा चुनाव में हारना तय है। नोटबंदी से परेशान लोग यूपी में प्रधानमंत्री से बदला ले रहे हैं। नोटबंदी को ले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान की बाबत लालू ने कहा कि नीतीश भाजपा विरोधी है।नोटबन्दी को गरीबों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लालू ने कहा कि तीन वर्षों में केंद्र सरकार ने देश को बरबाद कर दिया। नोटबंदी लागू होने के बाद से देश 20 साल पीछे चला गया है। लालू ने प्रधानमंत्री को गरीब विरोधी बताया और कहा कि पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर दिया गया, लेकिन छोटे कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है।नोटबंदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद राजद-जदयू में जारी बयानबाजी को लालू प्रसाद ने विराम देने की कोशिश की है। लालू ने मुख्यमंत्री को भाजपा विरोधी बताया है। अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा कि नीतीश और भाजपा की विचारधाराएं अलग-अलग हैं। नीतीश छात्र जीवन से ही जेपी के समर्थक हैं और उनकी विचारधारा समाजवादी है, जबकि भाजपा समाज में वैमनस्य फैलाने वाली पार्टी है।