5 Dariya News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दयानंद सरस्वती को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

5 Dariya News

नई दिल्ली 12-Feb-2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वामी दयानंद सरस्वती को उनकी जयंती पर याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि समाज सुधार की दिशा में उनके प्रयासों का प्रभाव आज भी बरकरार है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "स्वामी दयानंद सरस्वती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। सामाजिक सुधार और शिक्षा की दिशा में उनके महान प्रयासों का स्थायी प्रभाव आज भी जारी है।"दयानंद सरस्वती वैदिक विद्वान थे। वह हिंदू धर्म में प्रचलित मूर्ति पूजा के कट्टर आलोचक थे।महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती आधुनिक भारत के महान चिंतक, समाज-सुधारक व देशभक्त थे। उन्होंने 1875 में महान आर्य सुधारक संगठन आर्य समाज की स्थापना की थी।अपने पूरे जीवनकाल में उन्होंने समाज से पुरोहिताई को दूर करने की दिशा में काम किया और इसे धर्म की मूल शिक्षाओं के विपरीत बताया।