5 Dariya News

सत्ता मिली तो छत्तीसगढ़ को शराबमुक्त करूंगा : अजीत जोगी

5 Dariya News

रायपुर (छत्तीसगढ़) 11-Feb-2017

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2018 जीतने के बाद छत्तीसगढ़ को पूर्णत: शराबमुक्त करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मैदानी इलाकों को पूर्णत: शराब मुक्त किया जाएगा। जोगी सागौन बांग्ला में शनिवार को पत्रकारवार्ता कर रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल आदिवासियों को उनकी परंपरा एवं संस्कृति के अनुसार धार्मिक कार्यो पूजा-पाठ के लिए शराब का उपयोग करने की छूट दी जाएगी, लेकिन लोग शराब खरीद या बेच नहीं सकेंगे, बल्कि धार्मिक कार्यो के लिए उन्हें स्वयं शराब बनाना होगा। जोगी ने पत्रकारों को चर्चा के दौरान बताया कि पिछले दिनों उन्होंने प्रदेश का सघन दौरा किया तथा विगत छह माह से उनकी पार्टी सर्वेक्षण भी कर रही है। इस दौरान पूरे प्रदेश से मिली प्रतिक्रिया और पार्टी के वरिष्ठ साथियों से हुई चर्चा में सबने मिलकर प्रदेश के हित में यह दूरगामी फैसला लिया है। उन्होंने 2018 में सत्ता में आने के बाद पूरे प्रदेश में शराब के क्रय-विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही। 

जोगी ने बताया कि इसके लिए बिहार में नीतीश कुमार के प्रयास का मॉडल व लागू कानून का भी उन्होंने अध्ययन किया है। उन्होंने कहा, "जहां प्रदेश के मैदानी इलाकों को पूर्णत: शराबमुक्त किया जाएगा, वहीं प्रयास होगा कि धीरे-धीरे प्रदेश के आदिवासियों को भी शराबमुक्ति की प्रेरणा दी जाएगी। इस कार्य के लिए प्रदेश के चार धार्मिक संस्थान गायत्री परिवार, ब्रह्माकुमारी परिवार, राधास्वामी परिवार तथा दामाखेड़ा कबीर पंथी संस्थान ने भी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से जुड़कर इस प्रयास को सफल बनाने की बात कही है।"जोगी ने कहा कि पार्टी के महिला विभाग के माध्यम से भी इस प्रयास को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया, "महिला सशक्तिकरण विभाग का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्ष वाणी राव है, जिनके साथ मिलकर पार्टी से जुड़ी सभी महिलाएं इस प्रयास को सफल बनाने प्रदेश में प्रचार-प्रसार करेंगी। साथ ही पूरे प्रदेश में गुलाबी गैंग बनाने की प्रक्रिया भी तेज होगी।"जोगी ने कहा, "छत्तीसगढ़ को शराब मुक्त करना संभव है, क्योंकि यहां खनिज संपदा का भंडार है। शराब से राजस्व प्राप्ति की लालसा को त्यागकर यहां पूर्णत: शराबबंदी की जा सकती है।"