5 Dariya News

शपथ ग्रहण में विलंब पार्टी को तोड़ने के लिए : वी.के.शशिकला

5 Dariya News

चेन्नई 11-Feb-2017

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के.शशिकला ने शनिवार को आरोप लगाया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथ ग्रहण में विलंब का मकसद पार्टी को तोड़ना है। यहां एक बीच रिसॉर्ट में उनका समर्थन करने वाले विधायकों के साथ एक बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि विलंब (शपथ ग्रहण में) पार्टी को तोड़ने के मकसद से किया जा रहा है।"उनके मुताबिक, शनिवार तक उन्होंने राज्यपाल सी.विद्यासागर राव के फैसले का इंतजार किया।शशिकला ने कहा, "कल (रविवार) वह दूसरे तरीके से लड़ाई लड़ेंगी।"इससे पहले दिन में पार्टी के कार्यकर्ताओं से शशिकला ने कहा कि वह लोकतंत्र तथा न्याय में विश्वास करती हैं और शांति बनाए रखेंगी।उन्होंने कहा, "कुछ वक्त के लिए हम शांत रह सकते हैं। उसके बाद जरूरत के हिसाब से हम सब मिलकर काम करेंगे।"शशिकला ने कहा कि एआईएडीएमके पार्टी लोहे के एक किले की तरह है, जिसे कोई नहीं हिला सकता।