5 Dariya News

पार्टी विधायकों से मिलने रिजॉर्ट पहुंचीं वी. के. शशिकला

5 Dariya News

चेन्नई 11-Feb-2017

तमिलनाडु में चल रहे राजनीतिक अस्थिरता और सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा आमंत्रित न किए जाने की अटकलों के बीच ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की महासचिव वी. के. शशिकला शनिवार को समुद्रतट पर स्थित एक रिजॉर्ट में इकट्ठा हुए पार्टी विधायकों से मिलने पहुंचीं। पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के आवास से निकलकर शशिकला सीधे रिजॉर्ट गईं और पार्टी विधायकों से मुलाकात की।सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक के कई विधायकों को पिछले कई दिनों से इसी रिजॉर्ट में रखा गया है।शशिकला ने शनिवार को ही इससे पहले राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से अपने समर्थक विधायकों के साथ मिलने का समय मांगा है।शशिकला ने राव को लिखी चिट्ठी में कहा है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम पद से इस्तीफा दे चुके हैं, जिसे एक सप्ताह पहले ही राज्यपाल से मंजूरी भी मिल चुकी है।

शशिकला ने चिट्ठी की प्रतियां मीडिया को भी मुहैया कराई हैं, जिसमें कहा गया है, "..वक्त की जरूरत को देखते हुए मैं सरकार गठित करने के उद्देश्य से अपने समर्थक विधायकों के साथ आपसे (राज्यपाल) मिलने का समय चाहती हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि राज्यपाल महोदय संविधान की संप्रभुता, लोकतंत्र और राज्य हित को ध्यान में रखकर इस पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।"राज्यपाल इससे पहले कह चुके हैं कि वह राज्य में पनपी स्थिति को देखते हुए अगला कदम उठाने से पहले भरपूर विचार करेंगे।जयललिता के निधन के बाद दोबारा मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने वाले पन्नीरसेल्वम ने बीते रविवार को पार्टी की बैठक में पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे जयललिता की बेहद करीबी रहीं शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया था।लेकिन दो दिन बाद ही मंगलवार को पन्नीरसेल्वम ने बगावती तेवर अपनाते हुए कहा कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। पन्नीरसेल्वम और शशिकला अब बहुमत साबित कर सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।