5 Dariya News

पंजाब सरकार ने अप्रेंटशिप प्रशिक्षण स्कीम की छात्रवृति दरें 40 प्रतिशत बढ़ाई-मित्तल

विद्यार्थीयों को उत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग से टाईअप

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 24-Nov-2013

पंजाब सरकार ने नौजवानों को अप्रेंटशिप प्रशिक्षण के लिए उत्साहित करने के मद्देनज़र अप्रेंटशिप प्रशिक्षण स्कीम की वजीफा दरें 600 रुपये से लेकर 900 रुपये तक बढ़ा दी हैं। आई टी आई के शिक्षार्थीयों को कोर्स दौरान सर्व भारतीय स्तर के शिक्षार्थी प्रशिक्षण एक्ट 1961 तहत अप्रेंटशिप प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। पंजाब के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मदन मोहन मित्तल ने बताया कि इस तहत आई टी आई के शिक्षार्थीयों को कोर्स दौरान एक वर्ष की अप्रेंटशिप प्रशिक्षण और 10वीं या 8 वीं श्रेणी पास करने के बाद सीधी अप्रेंटशिप प्रशिक्षण 2 से 4 वर्ष तक लेना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस तहत शिक्षार्थीयों को पहले वर्ष के प्रशिक्षण के लिए वजीफा दरें प्रतिमाह 1490 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये प्रतिमाह, द्वितीय वर्ष के लिए 1700 रुपये से बढ़ाकर 2400 रुपये, तिृतीय वर्ष के लिए 1970 रुपये से बढ़ाकर 2800 रुपये और चौथे वर्ष के लिए 2220 रुपये से बढ़ाकर 3100 रुपये प्रतिमाह कर दी है। 

मंत्री ने आगे बताया कि इस का उद्धेश्य अधिक से अधिक विद्यार्थीयों को अप्रेंटशिप प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित करना है जिससे वह कोर्स दौरान जहां छात्रवृति सहित पेशेवर शिक्षा हासिल करेंगे, वहीं उनके  प्रशिक्षण के दौरान ही पलेसमेंट भी हो जाती है । इसके साथ ही वह स्व: रोजगार आरंभ करने के  भी योग्य हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि व्यवसायिक प्रशिक्षण को उत्साहित करने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा  शिक्षा विभाग से भी टाईअप किया गया है ताकि वह 10वीं और आठवीं श्रेणी के बाद विद्यार्थीयों को अप्रेंटशिप देने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि शिक्षार्थी को अप्रेंटशिप ट्रेनिंग एक्ट तहत 1961 तहत जारी किया जाता प्रमाण पत्र आई टी आई पास करने के पश्चात जारी किये जाते नेशनल ट्रेड सर्टीफिकेट से उच्च माना जाता है।मंत्री ने आगे बताया कि पंजाब सरकार द्वारा अप्रेंटशिप प्रशिक्षण मुहैया करवाने के लिए सरकारी सैक्टर में 2 संस्थानों सरकारी प्रेस पटियाला और सरकारी बेसिक प्रशिक्षण केंद्र होश्यिारपुर, प्राईवेट क्षेत्र में से पंजाब ट्रैक्टर लि. मोहाली, डी सी एम इंजीनियरिंग प्रोडक्टस आसर, रोपड़, लीडर इंजीनियरिंग वर्क्स लि., जालंधर और मुगल गौटेज इंडिया लि. बहादरगढ़, पटियाला मंजूर किये गये हैं।