5 Dariya News

डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग संग हुई फोनवार्ता को अच्छा बताया

5 Dariya News

वाशिंगटन 11-Feb-2017

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई अपनी टेलीफोन वार्ता की प्रशंसा कर इसे बहुत अच्छा करार दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ व्हाइट हाउस में आयोजित एक संयुक्त प्रेस सम्मेलन में कहा, "मेरी गुरुवार को चीन के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन वार्ता बहुत अच्छी रही। यह बहुत ही गर्मजोशी भरी वार्ता रही।" गौतलब है कि जापानी प्रधानमंत्री इस समय अमेरिकी यात्रा पर हैं और ट्रंप ने यह टिप्पणी उनके साथ एक मंीडिया सम्मेलन में दी। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने और शी ने अपनी लंबी फोनवार्ता में कई विषयों पर बात की। 

ट्रंप ने कहा कि चीन और अमेरिका अपने संबंधों को बेहतर करने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, जो जापान सहित अन्य एशिया-प्रशांत के सभी देशों के लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका वर्तमान में कई मुख्य मुद्दों पर चीन के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रहा है।व्हाइट हाउस ने गुरुवार रात कहा कि ट्रंप और शी के बीच 'बहुत ही सौहार्दपूर्ण' वार्ता हुई और इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के लोगों के लिए शुभकामनाओं का भी आदान-प्रदान किया। वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को अपने-अपने देशों में आने का निमंत्रण भी दिया, जिससे दोनों पक्ष विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श और वार्ता कर सकें। वार्ता के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात रही ट्रंप द्वारा चीन की एक नीति को सम्मान देना, जो पिछले दशकों में चीन-अमेरिका संबंधों की राजनीतिक नींव रही है।