5 Dariya News

प्रधानमंत्री 'मन की बात' करते हैं, काम की नहीं : अखिलेश यादव

5 Dariya News

लखनऊ 11-Feb-2017

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह 'मन की बात' तो करते हैं, पर काम की बात नहीं करते। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि केंद्र में सरकार गठन के बाद उन्होंने क्या काम किए।"मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, "प्रधानमंत्री मन की बात तो करते हैं, पर काम की बात नहीं करते।"प्रधानमंत्री के इस बयान पर कि सभी की जन्मपत्रियां उनके पास हैं और 11 मार्च के बाद सबका काला चिट्ठा खुल जाएगा, अखिलेश ने कहा, "आजकल गूगल का जमाना है। एक क्लिक पर किसी की भी कुंडली बाहर आ जाती है। लेकिन उन्हें गुस्सा करने के बजाय जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने केंद्र में सरकार बनाने के बाद क्या किया है।"

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जमीन सरक गई है और इसका एहसास उन्हें हो गया है। इसी कारण से वह बौखलाए हुए हैं और इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।अपनी सरकार के विकास कार्यो का दावा करते हुए उन्होंने कहा, "यदि मोदी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से यात्रा करें, तो वह खुद भी सपा-कांग्रेस गठबंधन को वोट देंगे।"इससे पहले अखिलेश ने राहुल के साथ 10 बिंदुओं वाला न्यूनतम साझा कार्यक्रम जनता के बीच पेश किया। न्यूनतम साझा कार्यक्रम को 'प्रगति के दस कदम, प्रतिबद्ध हैं हम' नाम दिया गया है।इसमें उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने पर फ्री स्मार्ट फोन व किसानों के फसलों का उचित मूल्य दिए जाने का वादा किया गया है। साथ ही एक करोड़ गरीब परिवारों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन देने की बात भी कही।