5 Dariya News

भारत ने इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया

5 Dariya News

नई दिल्ली 11-Feb-2017

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शनिवार को इंटरसेप्शन प्रौद्योगिकी युक्त एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा कार्यक्रम के तहत किया गया। डीआरडीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परीक्षण के तहत सुबह 7.45 बजे भारत के पूर्वी समुद्र तट पर 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर अपनी तरफ आ रहे एक मिसाइल को इंटरसेप्टर प्रौद्योगिकी वाले इस मिसाइल ने नष्ट कर दिया। यह इंटरसेप्टर मिसाइल परमाणु आयुध ढोने में सक्षम पृथ्वी मिसाइल पर आधारित है।