5 Dariya News

पंजाब ने 1096.76 लाख रुपये विरासती ईमारतों के रख-रखाव के लिए खर्चे -फिल्लौर

30 विरासती ईमारतों का कार्य संपूर्ण 2 का कार्य जारी, एंगलो-सिक्ख युद्ध वाले विरासती स्थानों का कार्य संपूर्ण

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 24-Nov-2013

पंजाब सरकार ने विरासती ईमारतों की देखभाल के लिए वर्ष 2007 से अबतक 1096.76 लाख रुपये खर्च किये हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सरवण सिंह फि ल्लौर ने बताया कि इस राशि से पंजाब में 32 विरासती ईमारतों के रूप को सवांरने का कार्य संपूर्ण हो गया है।उन्होंने बताया कि मुगल सरायें शंभु की रखरखाव का कार्य 75.32 लाख, शंभू कंपलैक्स से कार पार्किंग बनाने का कार्य 40.30 लाख, शीशमहल पटियाला का कार्य 86.91 लाख, चारबाग पटियाला में लैंड स्केपिंग का कार्य 101 लाख, बनासर बाग पटियाला का कार्य 92.62 लाख, शाही समाध पटियाला का कार्य 46.38 लाख, अटारी महल और समाधि कंपलैक्स का कार्य 94.26 लाख, पुलकंजरी का कार्य 54.50 लाख, साई अमानत खां कंपलैक्स का कार्य 27 लाख, समर पैलेस, रामबाग गार्डन, अमृतसर का कार्य 10.65 लाख, सिविल डिफैंस डयूढी रामबाग अमृतसर का कार्य 18.63 लाख, रामबाग गार्डन, अमृतसर का कार्य 15.62 लाख, रामबाग गेट, अमृतसर का कार्य 7.78 लाख, जनरल डायर बंगला, अमृतसर का कार्य 113.05 लाख, डेराबाबा नानक में पार्किंग का कार्य 27. 92 लाख, गुरू की मसीत श्री हरगोबिंद पुर का कार्य 44.40 लाख, दरगाह मसीना, गुरदासपुर का कार्य 91.17 लाख, 19वीं सदी चर्च कंपलैक्स, बटाला का कार्य 10.10 लाख, नाभा में महाराजा हीरा सिंह समाधि का कार्य 65.76 लाख, सिंचाई मेहमान घर, फिरोज़पुर का कार्य 68 लाख, मौरिस मसीत, कपूरथला का कार्य 17.34 लाख, शालीमार बाग, कपूरथला में लैंड स्केप का कार्य, 34.83 लाख और शाही समाधां कपूरथला का कार्य 20.10 लाख से संपूर्ण हुआ। 

फिल्लौर ने बताया कि इनके अतिरिक्त एंग्लो-सिक्ख युद्धों वाले स्थानों में से मिसरवाल में 8.67 लाख, मुद्दकी  में 24.73 लाख, फिरोज़पुर संग्राहलय का कार्य 59.12 लाख, आहलीवाल का कार्य 12.8 और सभराओं में 7.83 लाख से सरकार द्वारा कार्य करवाये गये हैं ताकि विरासती ईमारतों की बढ़िया देखभाल की जा सके। मंत्री ने आगे बताया कि बनासर बाग संगरूर समीप कोठी की देखभाल का कार्य 53.23 लाख और बनासर बाग संगरूर समीप बारांदरी का कार्य 41.30 लाख रुपये की लागत से करवाया जा रहा है।फिल्लौर ने विरासती ईमारतों के रख-रखाव के प्रति पुन: दोहराया कि पंजाब सरकार अमीर ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासती की संभाल के प्रति पूरी दृढता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में कई ऐसे ऐतिहासिक कदम उठाये गये हैं जिस तहत सरकार द्वारा करतारपुर में देश की स्वतंत्रता के परवानों की बेहतरीन यादगार जंग-ए-आज़ादी अमृतसर में श्री रामतीर्थ मंदिर, खुरालगढ़ गढ़शंकर में श्री गुरू रविदास जी की यादगार और करतार पुर में श्री विरजानंद जी की यादगार बनाई जा रही है।