5 Dariya News

कानून अपना काम करे : मीरा कुमार

5 दरिया न्यूज

कोलकाता(आईएएनएस) 23-Nov-2013

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने शनिवार को कहा कि तरुण तेजपाल मामले में कानून को अपने तरीके से काम करना चाहिए और जल्द से जल्द जो उचित हो वह करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विशाखा गाइडलाइंस के अनुसार, कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए समितियां होनी चाहिए।तेजपाल पर अपनी एक कनिष्ठ सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।लोकसभा अध्यक्ष ने वाणिज्य एवं उद्योग के एमएमसी चैंबर द्वारा आयोजित बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि कानून को अपने तरीके से काम करना चाहिए और कानून के तहत जो भी उचित हो जल्द से जल्द करना चाहिए।"

मीरा कुमार ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विशाखा मामले में दिए गए फैसले का जिक्र किया, जिसमें कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न/हमला की शिकायतों से निपटने के लिए नियोक्ताओं हेतु दिशानिर्देश तय किए गए हैं।उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी घटना जिसमें महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के साथ समझौता हुआ हो, चिंता का विषय है।उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं होना चाहिए। हमारी परंपरा और संस्कृति इसकी इजाजत नहीं देती है।"लोकसभा अध्यक्ष ने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म (दिसंबर 2012) के बाद लाए गए कड़े कानूनों की ओर ध्यान इंगित करते हुए कहा, "यहा विशाखा मामले का दिशानिर्देश भी है और लोकसभा अध्यक्ष के पद पर होने के नाते मैं कहना चाहूंगी कि संसद में बीते दिसंबर (2012) में भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था और मौजूदा कानूनों को सख्त किया गया था। मैंने लोकसभा सचिवालय में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक शिकायत प्रकोष्ठ और जांच समिति बनाई है। मैं समझती हूं कि जहां भी महिलाएं काम कर रही हैं, वहां इस तरह की समितियां होनी चाहिए।"