5 Dariya News

अब बागी हुए कमल किशोर शर्मा

5 दरिया न्यूज(विकास नागपाल)

खरड़ 09-Jan-2012

विधानसभा खरड़ के कांग्रेसी नेताओं द्वारा टिकट ना मिलने के बाद बदले रवैये ने कांग्रेस की चिंता और भी बढ़ा दी है। पहले राजबीर ङ्क्षसह पडियाला ने बगावत का ऐलान किया था जिसका निर्णय 11 जनवरी की बैठक में होगा वही सोमवार को कांग्रेस पार्टी को उस समय करारा झटका लगा जब खरड़ ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान कमल किशोर ने पार्टी से बगावत के सुर मिलाते हुए आजार चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी। खरड़ की विभिन्न स्यासी पार्टीयों, पंचायत यूनीयन व समाज सेवी संस्थाओं ने एक मंच पर इकत्रित होकर सर्व सांझा मोर्चा गठित करते हुए कमल किशोर शर्मा को अपना सांझा उम्मीद्वार घोषित कर मैदान में उतार दिया है। इस मोर्चे में अकाली दल ,भाजपा,कांग्रेस सहित अन्य पार्टीयों के नेता भी शामिल है। कमल किशोर शर्मा विस खरड़ से टिकट के दावेदार थे जिस संबंध में वह गत वर्ष ही अपना दावा भी कै अमरिंदर ङ्क्षसह समक्ष पेश कर चुके थे। पार्टी द्वारा टिकट ना दिए जाने से वह खफा है। इस संबंधी देर शाम खरड़ मे आयोजित एक सार्वजनिक जनसभा में विभिन्न समुदायों व संस्थाओं द्वारा यह घोषणा की गई। 

इसाई भाईचारे के नेता जमाल मसीह ने कहा कि शुरू से स्यासी पार्टी खरड़ पर बाहरी प्रत्याशी थौपती आई है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है। पंचायत यूनीयन पंजाब के प्रधान हरमिंदर ङ्क्षसह मावी ,भाजपा नेता खुशवंत राय गीगा ने कहा कि इनके उक्त सर्व सांझा मोर्चा के प्रत्याशी के तौर पर कमल किशोर शर्मा को जीत दिलाकर उसे पंजाब विधानसभा में लाना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि  इस संबंधी 11 जनवरी को श्री रामायण पाठ के साथ चुनावी जंग शुरू होगी व 12 जनवरी को कमल किशोर नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर कमल किशोर शर्मा ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए सभी का आभार जताया व कहा कि वह नगर निवासीयों की उम्मीदो पर खरे उतरेंगे व उनको दी गई उक्त जिम्मेदारी से पिछे नही हटैंगे। इस मौके पर भारी संख्या में शिअद-भाजपा कार्यकर्ता व शहरवासी मौजूद रहे।