5 Dariya News

फिरोज, शब्बीर ने पुंछ, राजौरी में सोलर उर्जा प्लांटस का उदघाटन किया

5 दरिया न्यूज (अनुभव सूरी )

जम्मू 22-Nov-2013

साईस प्रोधोगिकी राज्यमंत्री फिरोज अहमद खान ने पुंछ जिला अस्पताल में 15 केडब्ल्यू सोलर पावर प्लांट का उदघाटन किया।मंत्री के साथ पुंछ-हवेली के विधायक ऐजाज अहमद जॉन, जिला विकासायुक्त पुंछ, एसएसपी, सीईओ जेकडा, एवं साईस एवं प्रोधोकिगी विभाग के अधिकारी भी थे।सोलर पावर प्वाईट 40 लाख रु. की राशि से स्थापित किया गया है तथा इसके माध्यम से 6 से 8 घंटे बिजली कटोती के कारण आपातकालीन सेवाऐं जैसे ओप्रेशन थिएटर, एक्सरे मशीन, लबाटरी आदि को चलाया जाएगा।मंत्री ने डिग्री कालेज पुंछ में साईस पापूलराईजेशन पर आधारित ईनाम वितरण समारोह के अवसर पर विभिन्न क्शेत्रों में बेहतर कारकरदगी दर्शाने वाले विद्यार्थियों के मध्य ईनाम वितरित समारोह की अध्यक्शता भी की।मंत्री ने कालेज में साईस लबाटरी के विस्तार के लिए प्रिंसिपल को 5 लाख रु. राशि का चैक भी वितरित किया तथा कहा कि साईस एवं प्रोधोगिकी विभाग साईस से सम्बंधित विद्यार्थियों की गतिविधियों के विस्तार के लिए हर सम्भव वित्तीय सहयोग दे रहा है।इसके उपरांत मंत्री ने स्कूली शिक्शा विभाग की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया तथा रमसा एवं एसएसए केन्द्रीय प्रायोजित स्कीमों के अधीन प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने लडकियों के लिए शोचालय, कस्तूरबा गांधी विधालय एवं प्रत्येक स्कूल में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा।स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने मांजा कोट राजौरी के सीआईसी में 5 केडब्ल्यू सोलर पावर प्लांट का उदघाटन किया।