5 Dariya News

कीटनाश्कों की जांच के लिए कृशि लैब के विस्तार के लिए कदम उठाये जाऐंगे-मीर

5 दरिया न्यूज अनुभव सूरी

जम्मू 22-Nov-2013

कृशि मंत्री गुलाम हसन मीर ने कहा कि सरकार कृशि विभाग द्वारा  स्थापित की गई राज्य से सम्बंधित लबाटरियों में खाद एवं कीटनाश्क में पारदर्शिता लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।मंत्री ने यह बात विभाग के विभिन्न विंगों से सम्बंधित अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्शता करते हुए राज्य में किसानों   के मध्य खाद एवं कीटनाश्क वितरण भंडारण की स्थिति का जायजा लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि लबाटरियों को आधुनिक स्तर पर विकसित किया जाएगा तथा राज्य से सम्बंधित लबाटरियों में सैम्पलों के टैस्ट कर किसानों को समय पर आपूर्ति की जाएगी।मंत्री ने एक सप्ताह के भीतर प्रशासनिक विभाग को आवश्यक सूची पेश करने के लिए सम्बंधित अथार्र्टी को कहा ताकि आवश्यक धनराशि का प्रबंध किया जा सके। उन्होंने कहा कि परवेश द्वारो में कीटनाश्क एवं खाद के निरीक्शण के लिए लखनपुर एवं लोअरमुंडा (काजीकंड) उनमें 2 चैकिंट प्वाईट स्थापित किये जाऐंगे।इस अवसर पर आयुक्त सचिव कृशि उत्पादक डॉ. असगर सैमून, निदेशक कृशि जम्मू श्री अजय खजुरिया, निदेशक लॉ एनफोर्समैंट श्री एम.एस. कटु, निदेशक रिसर्च स्कास्ट जम्मू प्रो. अजय कौल, कृशि कैमिस्ट श्री जी.डी. गुप्ता एवं आई.एच मीर के अतिरिक्त विभाग के वरिश्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।