5 Dariya News

मीर ने स्टडी टूर के लिए किसानो को झंडी दिखाकर रवाना किया

5 दरिया न्यूज (अनुभव सूरी )

जम्मू 22-Nov-2013

कृशि मंत्री श्री गुलाम हसन मीर ने 50 प्रगतिशील किसानों के एक ग्रुप जो अधिकतर बेरोजगार युवा है को कृशि भवन तालाब तिल्लो से पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के दौरे हेतु स्टडी टूर के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया।एक सप्ताह के दौरे का आयोजन कृशि विभाग द्वारा फलैगशिप प्रोग्राम के अधीन किया है, कृशि तकनीक मैनेजमैंट एजैंसी के माध्यम से किसान पंजाब एग्रीकल्चर  विश्वविद्यालय लुधियाना एवं दोराह चौधरी श्रवण कुमार, ऐग्रीकल्चर विश्वविद्यालय पालमपुर एवं बी रिसर्च स्टेशन नगरोटा हिमाचल प्रदेश में जाकर आधुनिक तकनीक के बारे में विभिन्न स्तर की जानकारी प्राप्त करेंगे।किसानों के साथ बातचीत करते हुए श्री मीर ने किसानों से कहा कि वे इस दौरे का भरपुर लाभ उठाये तथा कृशि क्शेत्र में आधुनिक स्तर की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अंतर्राश्ट्रीय स्तर पर एग्रीकल्चर में किसानों के लिए काफी सभ्वनाएं है।समारोह के अवसर पर कृशि निदेशक जम्मू श्री अजय खजुरिया एवं बडी मात्रा में किसान उपस्थित थे।